Royal Enfield लवर्स के लिए खुशखबरी, 8 नवंबर को लॉन्च होगी Super Meteor 650, यहां जानिए फीचर्स

Published : Nov 04, 2022, 09:30 AM IST

ऑटो न्यूज. Royal Enfield Super Meteor 650: बाइक लवर्स के लिए इटली के मिलान शहर में 8 नवंबर से शुरू होने वाला इंटरनेशनल मोटरसाइकिल एंड एक्सेसरीज एग्जीबिशन (EICMA) बेहद खास होने जा रहा है।  सूत्रों की मानें तो इस एग्जीबिशन में पॉपुलर बाइक निर्माता कंपनी रॉयल एनफील्ड (Royal Enfield) अपनी अपकमिंग बाइक Royal Enfield Super Meteor 650 लॉन्च करने वाली है। टेस्टिंग के दौरान लीक हुई इसकी तस्वीरों के चलते फैन्स इस बाइक का बेसब्री से इंतजार भी कर रहे हैं। वहीं रॉयल एनफील्ड ने भी सुपर मीटियर 650 की टीजर इमेज जारी करते हुए यह संकेत दिए हैं कि जल्द ही यह बाइक लॉन्च होने वाली है। सुनने में तो यह भी आ रहा है कि कंपनी इस बाइक के साथ शॉटगन 650 भी पेश कर सकती है। यहां जानिए इस बाइक से जुड़ी कुछ खास बातें...

PREV
15
Royal Enfield लवर्स के लिए खुशखबरी, 8 नवंबर को लॉन्च होगी Super Meteor 650, यहां जानिए फीचर्स

सबसे पहले तो आपको बता दें कि सुपर मीटियर 650 की तो यह एक क्रूजर मोटरसाइकिल है जिसे कंपनी की बाकी दो बाइक्स कॉन्टिनेंटल 650 और इंटरसेप्टर 650 से पहले लॉन्च किया जाएगा। हालांकि इसमें इंजन इन्हीं दोनों बाइक्स जैसा ही मिलेगा।

25

648cc की यह फ्यूल-इंजेक्टेड और फोर-स्ट्रोक बाइक 52 Nm का पीक टॉर्क देने में सक्षम है। इसका पैरेलल-ट्विन इंजन 47 hp का पावर आउटपुट देगा। इसमें स्लिप और असिस्ट क्लच के साथ 6-स्पीड गियरबॉक्स दिया जाएगा।

35

बात करे लुक्स की तो स्प्लिट सीट सेटअप, LED टेल लैंप्स, राउंड-शेप्ड टर्न सिग्नल्स, ट्विन-साइड रियर शॉक्स, डुअल-चैनल ABS सिस्टम, स्लिपर क्लच आदि इसे खास बनाते हैं। टीजर में मोटरसाइकिल का सिर्फ पिछला हिस्सा देखा जा सकता है। इसमें एक LED टेल लैंप है जो Meteor 350 के जैसा है।

45

रॉयल एनफील्ड ने अपनी इस अपकमिंग बाइक के लिए डीलरशिप ट्रेनिंग शुरू कर दी है और कंपनी इसे दिसंबर 2022 या फिर जनवरी 2023 तक मार्केट में ले आएंगे। बता दें कि रॉयल एनफील्ड इन दिनों 5 नई बाइक पर काम कर रही है जिसमें सबसे पहले Super Meteor 650 ही लॉन्च की जानी है।

Recommended Stories