बात करे लुक्स की तो स्प्लिट सीट सेटअप, LED टेल लैंप्स, राउंड-शेप्ड टर्न सिग्नल्स, ट्विन-साइड रियर शॉक्स, डुअल-चैनल ABS सिस्टम, स्लिपर क्लच आदि इसे खास बनाते हैं। टीजर में मोटरसाइकिल का सिर्फ पिछला हिस्सा देखा जा सकता है। इसमें एक LED टेल लैंप है जो Meteor 350 के जैसा है।