ऑटो डेस्क। BMW भारत में अपना पहला इलेक्ट्रिक व्हीकल - iX SUV लॉन्च करने के लिए पूरी तरह तैयार है। ग्लोबल मार्केट में BMW iX दो वेरिएंट में उपलब्ध है – iX xDrive 40 और iX xDrive 50, जहां तक iX xDrive40 की बात है तो ये 26hp की पावर और 630Nm का पीक टॉर्क जनरेट करता है। BMW का दावा है कि iX xDrive 40 6.1 सेकेंड में 0-100kph की स्पीड पकड़ सकती है। वहीं iX xDrive 50 में 523hp और 765Nm का पीक टॉर्क जनरेट होता है। बीएमडब्ल्यू का दावा है कि iX का यह वर्जन 4.6 सेकेंड में 0-100kph की स्पीड पकड़ सकता है। इसकी तस्वीरें देखकर आपकी निगाहें इस पर से नहीं हटेंगी, देखिए इसका बेमिसाल अंदाज...