नई Kawasaki Ninja 1000SX के लुक ने किया दंग, देखें इसके हैरान कर देने वाले फीचर्स, कीमत 11.40 लाख रुपये

ऑटो डेस्क,  2022 Kawasaki Ninja 1000SX launch: इंडिया कावासाकी मोटर ने अपनी 2022 Kawasaki Ninja 1000SX को भारत में लॉन्च कर दिया है। जबरदस्त पावर के लिए 1043 सीसी का लिक्विड-कूल्ड, 4-पॉट मोटर दी गई है। मौजूदा मॉडल की तरह इसमें स्टाइलिंग स्पोर्टिंग शार्प ट्विन LED हेडलैंप्स, बड़ा बॉडीवर्क, लंबा विंडस्क्रीन और स्टेप-अप-स्टाइल स्प्लिट सीट्स दी गई हैं। इसमें 4.3-इंच का TFT इंस्ट्रूमेंट कंसोल के साथ ब्लूटूथ कनेक्टिविटी फीचर मिलता है। देखें इस दमदार और शानदार बाइक के फीचर्स...

Asianet News Hindi | Published : Nov 27, 2021 4:05 AM IST / Updated: Nov 27 2021, 09:42 AM IST

15
नई Kawasaki Ninja 1000SX के लुक ने किया दंग, देखें इसके हैरान कर देने वाले फीचर्स, कीमत 11.40 लाख रुपये

नई Kawasaki Ninja 1000SX  में दो शानदार कलर ऑप्शन उपलब्ध कराए गए है। इनमें Emerald Blazed Green और Metallic Matte Graphenesteel Gray शामिल किए गए हैं। कंपनी ने लॉन्चिंग के साथ ही इसकी बुकिंग भी शुरू कर दी है। इस शानदार बाइक की डिलीवरी आगमी महीने दिसंबर में शुरू होगी।

25

1043 सीसी का इंजन
2022 Kawasaki Ninja 1000SX में जबरदस्त पावर के लिए 1043 सीसी का लिक्विड-कूल्ड, 4-पॉट मोटर दी गई है। इसका इंजन 10,000 आरपीएम पर 140 bhp का मैक्सिमम पावर और 8,000 आरपीएम पर 111 Nm का पीक टॉर्क उत्पन्न करता है। इसके इंजन में 6-स्पीड गियरबॉक्स दिए गए है। इसके फ्रंट में USD फॉर्क्स और रियर में मोनोशॉक सस्पेंशन अटैच किया गया है। 

35

ड्राइविंग अनुभव के लिए चार राइडिंग मोड्स
इसके फ्रंट में ट्विन डिस्क ब्रेक और रियर में सिंगल डिस्क ब्रेक मिलतेहै। इसमें ABS, 3-लेवल ट्रैक्शन कंट्रोल, क्रूज कंट्रोल, कावासाकी कॉर्नेरिंग मैनेजमेंट फंक्शन, क्विकशिफ्टर जैसे फीचर इलेक्ट्रिक फीचर्स भी दिए गए है। इसमें बेहतर ड्राइविंग अनुभव के लिए चार राइडिंग मोड्स दिए गए हैं। इनमें Sport, Road, Rain और Rider शामिल हैं।

45

2022 Kawasaki Ninja 1000SX का लुक देखकर आप इसके दीवाने हो जाएंगे। इसमें स्टाइलिंग स्पोर्टिंग शार्प ट्विन LED हेडलैंप्स, बड़ा बॉडीवर्क, लंबा विंडस्क्रीन और स्टेप-अप-स्टाइल स्प्लिट सीट्स दी गई हैं। 
 

55

इसमें 4.3-इंच का TFT इंस्ट्रूमेंट कंसोल के साथ ब्लूटूथ कनेक्टिविटी फीचर भी दिया गया है। कंपनी ने भारतीय बाजार में इसकी एक्स-शोरूम कीमत 11.40 लाख रुपये रखी है। मौजूदा मॉडल के मुकाबले कंपनी ने इसकी कीमतों में कोई भी बदलाव नहीं किया है।

ये भी देखें -
Nissan Magnite का बदला लुक, फैमिली एसयूवी के देखें शानदार फीचर्स
Tata Nexon को खरीदना हुआ महंगा, कंपनी ने बढ़ाए दाम, देखें फीचर्स और कीमत
Swift की माइक्रो SUV लाने की तैयारी, साल 2022 में धड़ाधड़ आएंगे ये मॉडल
Maruti S-Cross 2022 है आधुनिक फीचर्स से लैस, इसके लुक के दीवाने हुए लोग, देखें खूबियां
Suzuki Katana 2022 : 999 cc इंजन के साथ सुजुकी ने पेश की दमदार मोटरसाइकिल, देखें इसके

Share this Photo Gallery
click me!
Recommended Photos