सार

2022 S-Cross 2022 third generation model का फ्रंट एकदम स्टाइलिश बनाया गया है। यह कार पहले से अधिक कूल लुक में दिखाई दे रही है। इसमें नए बंपर के साथ पियानो-ब्लैक ग्रिल, ट्वीक किए गए ट्रिपल-बीम हेडलैंप दिए हैं। बैक पार्ट में भी बड़े चेंजेस किए गए हैं।
 

ऑटो डेस्क। EICMA2021 में सुजुकी ने अपनी नई टू-व्हीलर कटाना 2022 को पेश किया है। वहीं सुजुकी ने कार सेगमेंट में भी हंगामा कर दिया है। कंपनी ने एसयूवी एस-क्रॉस के नए मॉडल को लॉन्च कर दिया है। भारत में एस-क्रॉस की जबरदस्त डिमांड है, ऐसे में इसके अपडेट वर्जन की लोगों को लंबे समय से प्रतीक्षा थी। सुजुकी ने इस न्यू जेनरेशन मॉडल में कई बड़े चेंजेस किए हैं।  मारुति सुजुकी ने कॉम्पैक्ट SUV एस-क्रॉस के अपडेटेड वर्जन तस्वीरें और डिटेल्स भी शेयर कर दीं हैं। कंपनी ने थर्ड जेनरेशन मॉडल को एस-क्रॉस (2022 S-Cross 2022 third generation model) नाम दिया है। एसयूवी के एक्सटीरियर और इंटीरियर (S-Cross New Features) में एकदम नई स्टाइल पेश की गई है।

अग्रेसिव लुक में दिखेगा न्यू-जेनरेशन एस-क्रॉस का फ्रंट लुक
न्यू-जेनरेशन एस-क्रॉस का फ्रंट एकदम स्टाइलिश बनाया गया है। यह कार पहले से अधिक कूल लुक में दिखाई दे रही है। फ्रंट बम्पर पर जबरदस्त काम किया गया है। नए बंपर के साथ पियानो-ब्लैक ग्रिल, ट्वीक किए गए ट्रिपल-बीम हेडलैंप दिए हैं। बैक पार्ट में भी बड़े चेंजेस किए गए हैं। नए डिज़ाइन के एलईडी टेललैम्प्स दिए गए हैं, जो एक मोटे क्रोम बार के माध्यम से जुड़े हुए हैं। इसमें हाई माउंटेड स्टॉप लैंप, इंटीग्रेटेड रियर स्पॉइलर और अपराइट बूट लिड भी है। अपडेटेड सुजुकी एस-क्रॉस की साइज की बात करें तो इसकी लंबाई 4300mm, चौड़ाई 1785mm, ऊंचाई 1585mm और व्हीलबेस 2600mm का है

1.4L टर्बो पेट्रोल इंजन
न्यू-जेनरेशन मॉडल के इंजन में कोई बदलाव नहीं किए गए हैं। इसमें पहले की तरह 1.4L टर्बो पेट्रोल इंजन मिलता है। इसकी मोटर 127bhp की टॉप पावर जनरेट करती है। इसके इंजन में 48V माइल्ड-हाइब्रिड सिस्टम दिया गया है। कंपनी का दावा है कि नई एस-क्रॉस 9.5 सेकेंड में 0-100kmph की रफ्तार पकड़ सकती है। वहीं 4WD सिस्टम के साथ, क्रॉसओवर 10.2 सेकंड में 0 से 62mph की रफ्तार पकड़ लेता है।

नई एस-क्रॉस में रैपराउंड टेल-लैंप मिलेगा
नई एस-क्रॉस बॉक्सियर की तरह लुक लए हुए है । इसमें बीफियर क्लैडिंग होती है, जो इसे ओल्ड मॉडल से अलग करती  है। इसके विंडो लाइन में थोड़ा सा ऊपर की ओर स्लोप दिया गया है । यहां  एक क्रोम गार्निश भी मिलता है। इसमें नए 17-इंच डुअल टोन 5-स्पोक अलॉय व्हील दिए गए हैं। पीछे की तरफ, नई एस-क्रॉस में रैपराउंड टेल-लैंप, एक ब्लैक पट्टी और एक इंटीग्रेटेड रूफ स्पॉइलर मिलता है जो एक अपराइट बूट से जुड़े हैं।

आधुनिक फीचर्स से लैस होगी एसयूवी
एस-क्रॉस के इंटीरियर में भी बड़ा बदलाव किया गया है। इसके डैशबोर्ड को नया डिजाइन दिया गया है। इसमें एक बड़ा फ्री स्टैंडिंग 9.0-इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम दिेए गए है। सेंट्रल एसी वेंट अब स्क्रीन के नीचे दिया गया है, जो पहले से काफी स्लीक है। इसमें स्टीयरिंग व्हील, गियर लीवर, पावर विंडो स्विच, क्लाइमेट कंट्रोल डायल और बटन भी शामिल किए गए हैं। 

360-डिग्री पार्किंग कैमरा 
एस क्रॉस के टॉप-स्पेक मॉडल अब हीटेड फ्रंट सीट्स, डुअल-जोन क्लाइमेट कंट्रोल, LED हेडलाइट्स, एपल कारप्ले और एंड्रॉयड, कीलेस एंट्री, लेदर सीट अपहोल्स्ट्री, पैनोरमिक सनरूफ और 360-डिग्री पार्किंग कैमरा जैसे फीचर्स के दिए गए हैं। इसमें ट्रैफिक-साइन आइडेंटिटी, क्रूज कंट्रोल, ब्लाइंडस्पॉट मॉनिटरिंग और फ्रंट और रियर पार्किंग सेंसर शामिल किए गए हैं।
 
जल्द होगी भारत में लॉन्चिंग
भारत में एस-क्रॉस के इस अपडेटेट वर्जन को कब लॉन्च किया जाएगा, इसे लेकर कोई आधिकारिक जानकारी नहीं दी गई है। मारुति सुजुकी साल 2022 में देश में कई नई कारें लॉन्च करने की तैयारी कर रही है। मारुति बलेनो का अपडेटेड वर्जन भी जल्द ही आने वाला है। कंपनी के अपडेटेड ब्रेजा की तस्वीरें बीते दिनों लीक हुई हैं। वहीं अर्टिगा और XL 6 MPV का भी लेटेस्ट वर्जन लाया जा रहा है। 
ये भी पढ़ें- 
भारत में Oppo, Realme करेंगी इलेक्ट्रिक वाहन लॉन्च, Trademark के लिए किया अप्लाई, देखें बेस्ट
अब प्रायवेट कंपनियां चलाएंगी भारत गौरव ट्रेन, थीम बेस ट्रेनों का होगा संचालन, railway Minister ने बताया
Unfit गाड़ियों को किया जाएगा कबाड़, Nitin Gadkari ने शुरू किया Maruti का वाहन स्क्रैपेज प्लांट
2021 Audi Q5 Launch : मर्सिडीज GLC, BMW X3 को देगी कड़ी टक्कर, कीमत 58.93 लाख से शुरु
Hyundai India ने पेश किया Alcazar का टॉप वेरिएंट, SUV में मिलेगी प्योर एयर, ऑटो क्लाइमेट