Tata Nexon को खरीदना हुआ महंगा, कंपनी ने बढ़ाए दाम, देखें फीचर्स और कीमत
- FB
- TW
- Linkdin
बढ़ गई शुरुआती कीमत
कीमतों में इजाफा होने के बाद Tata Nexon की शुरुआती कीमत बढ़कर 7.30 लाख रुपये हो गई है। वहीं, इसका टॉप वेरियंट- XZA+(O) Dark की कीमत 13,34,900 रुपये हो गई है, इससे पहले इसकी कीमत 13,23,900 रुपये हुआ करती थी। नेक्सॉन के तकरीबन सभी वेरियंट के दाम बढ़ाए गए हैं। हालांकि कंपनी ने कुछ वेरियंट की कीमत ज्यों की त्यों रखी हैं ।
डीजल वेरियंट्स का प्रोडक्शन बंद
टाटा ने नेक्सॉन के कुछ डीजल वेरियंट्स प्रोडक्शन फिलहाल बंद कर दिया है। एंट्री-लेवल XE, मिड-स्पेक XMA और XMA(S) के अलावा XZ और XZA+(S) मॉडल का प्रोडक्शन फिलहाल कंपनी नहीं कर रही है। नेक्सॉन के सभी मॉडल की कीमतें कंपनी ने अपनी वेबसाइट पर प्रदर्सित कर दी हैं। हैं। टाटा की नेक्सन कार बेस्ट सैलिंग कार है।
जबरदस्त स्पेसिफिकेशन्स और फीचर्स दिए गए
टाटा नेक्सॉन दो इंजन ऑप्शन- 1.2 लीटर टर्बोचार्ज्ड और 1.5 लीटर डीजल में आती है। एसयूवी का पेट्रोल इंजन 5,500 rpm पर 118bhp की पावर और 1750 rpm पर 170Nm का टॉर्क जनरेट करता है। इसका डीजल इंजन 4000 rpm पर 109 bhp की पावर और 1500 rpm पर 260 Nm का टॉर्क जनरेट करता है। दोनों इंजन मैनुअल और AMT गियरबॉक्स ऑप्शन के साथ आते हैं। कंपनी ने नेक्सॉन का इलेक्ट्रिक वर्जन भी लॉन्च किया है।
7-इंच का टचस्क्रीन इन्फोटेनमेंट सिस्टम
नेक्सॉन के डैशबोर्ड में आपको 7-इंच का टचस्क्रीन इन्फोटेनमेंट सिस्टम आता है। ये ऐंड्रॉयड ऑटो और ऐपल कार प्ले को सपोर्ट करता है। इसमेंसेमी-डिजिटल इंस्ट्रूमेंट कंसोल दिया गया है। दमदार साउंड के लिए इस एसयूवी में JBL का ऑडियो सिस्टम दिया गया है।
सेफ्टी के मामले में 5 स्टार रेटिंग
इसमें क्रूज कंट्रोल, रेन सेंसिंग वाइपर्स, ऑटो क्लाइमेट कंट्रोल, रियर एसी वेंट्स और इलेक्ट्रिक सनरूफ जैसे फीचर भी दिए गए है। नेक्सन को सेफ्टी के मामले में 5 स्टार रेटिंग मिली हुई है। इसमें सेफ्टी के लिए ड्यूल फ्रंट एयरबैग, रियर पार्किंग सेंसर, एबीएस और ईबीडी फीचर दिए गए हैं।
ये भी पढ़ें-
भारत में Oppo, Realme करेंगी इलेक्ट्रिक वाहन लॉन्च, Trademark के लिए किया अप्लाई, देखें बेस्ट
अब प्रायवेट कंपनियां चलाएंगी भारत गौरव ट्रेन, थीम बेस ट्रेनों का होगा संचालन, railway Minister ने बताया
Unfit गाड़ियों को किया जाएगा कबाड़, Nitin Gadkari ने शुरू किया Maruti का वाहन स्क्रैपेज प्लांट
2021 Audi Q5 Launch : मर्सिडीज GLC, BMW X3 को देगी कड़ी टक्कर, कीमत 58.93 लाख से शुरु
Hyundai India ने पेश किया Alcazar का टॉप वेरिएंट, SUV में मिलेगी प्योर एयर, ऑटो क्लाइमेट