Greta ने लॉन्च किए 4 नए इलेक्ट्रिक स्कूटर, कीमत इतनी कम की आज ही कर देंगे बुक, देखें इसके जबरदस्त फीचर्स

ऑटो डेस्क । देश में कुछ दिनों से पेट्रोल-डीजल  (petrol-diesel)की कीमतें स्थिर जरुर हैं, पर कुछ शहरों में अभी भी इसके दाम 100 रुपए के आसपास बने हुए हैं। वहीं पेट्रोल की बढ़ती कीमतों की वजह से देश में इलेक्ट्रिक वाहनों की  डिमांड लगातार बढी है।  वार्षिक आधार पर ईवी वाहनों में 220.7% की बंपर बढ़त दर्ज की गई है । देश में electric two wheelers की बिक्री में शानदार इजाफा देखने को मिला है। पेट्रोल टू व्हीलर खरीदने वाले ग्राहकों ने भी इलेक्ट्रिक वाहनों की पूरी खोजखबर ली है।  ऐसे में उम्मीद जताई जा रही हैं कि साल 2022 में ईवी वाहनों का ही जोर रहेगा।  वहीं कई स्टार्टअप कंपनियां ईवी मार्केट में अपने वाहन लॉंन्च कर रही हैं।  नई स्टार्टअप इलेक्ट्रिक व्हीकल कंपनी ग्रेटा ने चार शानदार व्हीकल लॉन्च किए हैं। देखें इसके जबरदस्त फीचर्स और कीमत...

Asianet News Hindi | Published : Nov 24, 2021 1:26 PM IST / Updated: Nov 24 2021, 06:59 PM IST

15
Greta ने लॉन्च किए 4 नए इलेक्ट्रिक स्कूटर, कीमत इतनी कम की आज ही कर देंगे बुक, देखें इसके जबरदस्त फीचर्स

गुजरात की नई स्टार्टअप इलेक्ट्रिक व्हीकल कंपनी ग्रेटा इलेक्ट्रिक (Greta Electric) ने चार इलेक्ट्रिक स्कूटर्स लॉन्च किए है। कंपनी के इन स्कूटर्स में Harper, Evespa, Glide, और Harper ZX शामिल हैं। इन सभी इलेक्ट्रिक स्कूटर्स में डेटाइम रनिंग लाइट, ईबीएस, रिवर्स मोड, ATA सिस्टम, स्मार्ट शिफ्ट, डिजिटल इंस्ट्रूमेंट कल्स्टर डिस्प्ले, कीलेस स्टार्ट और एंटी-थेफ्ट अलार्म मिलता है। 

25

Harper और Harper ZX में फ्रंट एप्रन, शार्प बॉडी पैनल और स्लीक टर्न सिग्नल के साथ एक स्पोर्टी प्रोफाइल दिया गया है। बता दें कि Harper में ड्यूल हेडलैंप यूनिट है, वहीं Harper ZX में सिंगल हेडलैंप है। 

35

Greta Electric कंपनी का दावा है कि ये स्कूटर सिंगल चार्ज पर 100 किलोमीटर तक की  रेंज देंगी। इन इलेक्ट्रिक स्कूटर्स में 48 वॉल्ट/60 वॉल्ट को लीथियम-आयन बैटरी दी गई है। कंपनी ने अपने ग्राहकों को ई-स्कूटर के लिए बैटरी पैक चुनने का विकल्प भी  ऑफर किया है। ग्रेटा इलेक्ट्रिक स्कूटर्स का दावा है कि ई-स्कूटर को 0 से फुल चार्ज होने में करीब चार घंटे का समय लगेगा।

45

Greta कंपनी के तीन स्कूटर के मॉडल्स में (  Harper, Evespa, और Harper ZX ) में ड्रम डिस्क ब्रेक्स दिए गए हैं, जबकि Glide में डुअल डिस्क हाइड्रॉलिक ब्रेक्स का दिए गए हैं। सबी चारों इलेक्ट्रिक स्कूटर के 22 अलग-अलग कलर ऑप्शन दिए गए हैं। स्कूटर्स के चारों मॉडल्स में डिफरेंट बॉडी स्टाइल दी गई है।  

55

Harper और Harper ZX में हैंडलबार काउल, rearview mirror और दोनों स्कूटरों की सीट और बैकरेस्ट काफी हद तक समान हैं। Evespa को  रेट्रो-स्टाइल में विकसित किया गया है। इसका लुक वेस्पा स्कूटर के जैसा नजर आता है। यह क्लासिक फ्लैट फ्रंट एप्रन, कर्वी बॉडी पैनल, राउंड हेडलैंप और राउंड रियर व्यू मिरर के साथ आता है। फ्रंट एप्रन पर टर्न सिग्नल दिए गए हैं। देश में इनकी कीमत 60 हजार रुपये से 92 हजार रुपये के मध्य है।  
ये भी पढ़ें- 
भारत में Oppo, Realme करेंगी इलेक्ट्रिक वाहन लॉन्च, Trademark के लिए किया अप्लाई, देखें बेस्ट
अब प्रायवेट कंपनियां चलाएंगी भारत गौरव ट्रेन, थीम बेस ट्रेनों का होगा संचालन, railway Minister ने बताया
Unfit गाड़ियों को किया जाएगा कबाड़, Nitin Gadkari ने शुरू किया Maruti का वाहन स्क्रैपेज प्लांट
2021 Audi Q5 Launch : मर्सिडीज GLC, BMW X3 को देगी कड़ी टक्कर, कीमत 58.93 लाख से शुरु
Hyundai India ने पेश किया Alcazar का टॉप वेरिएंट, SUV में मिलेगी प्योर एयर, ऑटो क्लाइमेट

Share this Photo Gallery
click me!
Recommended Photos