Published : Nov 23, 2021, 05:11 PM ISTUpdated : Nov 23, 2021, 05:16 PM IST
ऑटो डेस्क। देश में ईवी वाहनों की मांग तेजी से बढ़ रही है। पेट्रोल की बढ़ती कीमतों की वजह से देश में इलेक्ट्रिक वाहनों (electric vehicle) की डिमांड लगातार बढी है। सार्वजनिक वाहनों (public vehicles) के लिए भी इलेक्ट्रिक वाहन पहली पसंद बनते जा रहे हैं। वार्षिक आधार पर ईवी वाहनों में 220.7% की बंपर बढ़त दर्ज की गई है। देश में इलेक्ट्रिक दोपहिया (Electric Two-Wheeler) वाहनों की बिक्री में शानदार इजाफा देखने को मिला है। पेट्रोल टू व्हीलर खरीदने वाले ग्राहकों ने भी इलेक्ट्रिक वाहनों की पूरी खोज खबर ली है। ऐसे में उम्मीद जताई जा रही हैं कि साल 2022 में ईवी वाहनों का ही जोर रहेगा। वहीं ईवी वाहनों को खरीदते समय इन बातों का ध्यान रखना बेहद जरुरी है...
अगर आप भी ई वाहन को खरीदने की योजना बना रहे हैं तो ये वाहन आपकी उम्मीदों को पूरा करता है या नहीं, इसको जरुर परख लें। वाहन हमेशा अपनी जरुरतों के अनुरुप ही लेना चाहिए। इसमें आपकी फैमिली के लिए कितनी जगह है। आपका बजट क्या है, माइलेज और तमाम वो बातें जो आपके जेब से जुड़ी हो, जान लेना बेहद जरुरी है। ऐसी ही कुछ बातों की चर्चा इस खबर में करेंगे। ( फाइल फोटो)
25
व्हीकल का चुनाव करें
आपको इलेक्ट्रिक मोपेड लेना है, बाइक लेना है या कार की डिमांड है, इसको जरुर तय कर लें। किसी की देखा देखी वाहन खरीदने का मन ना बनाएं। फैमिली की आवश्कतानुसार ही वाहन खरीदें, ऐसा न हो कि कई जगहों पर दो लोगों को एक साथ जाना हो और आप सिंगल सवारी वाली गाड़ी ले लें, तो अपनी जरुरत के मुताबिक ही गाड़ी का चयन करें। ( फाइल फोटो)
35
कंपनी के बारे में अच्छे से रिसर्च करें
इस समय इलेक्ट्रिक वाहन बनाने वाली कई स्टार्टअप कंपनियां शुरु हुई हैं। कई कंपनियां सस्ता वाहन भी उपलब्ध करा रही हैं। वहीं डिस्काउंट ऑफर भी दिए जा रहे हैं, ऐसे में बिना किसी लालच में आए आप कंपनी के बारे जानकारी जुटाएं, उस गाड़ी के बार में एक्सपर्ट से राय लें जिसे आप खरीदना चाहते हैं। कंपनी के बारे में रिसर्च करें, जिसकी गाड़ी खरीदना चाहते हैं। इसमें आप पता लगाएं कि कंपनी द्वारा बेचे गए वाहन कितने टिकाऊ हैं और उनकी परफॉर्मेंस कैसी है। ( फाइल फोटो)
45
गारंटी- वारंटी पर जरुर कंफर्मेशन लें
अगर आप नए ईवी खरीदने की योजना बना रहे हैं, तो सबसे पहले उस इलेक्ट्रिक व्हीकल की बैटरी लाइफ के बारे में पूरी जानकारी ले लें। इसकी गारंटी- वारंटी पर जरुर कंफर्मेशन ले लें। डीलर से इस बारे में पता करें कि कार या बाइक एक बार फुल चार्ज होने पर कितने समय तक सर्विस देगी। इस संबंध में भी जानकारी ले लें कि बैटरी की लाइफ कितने सालों की है।
Auto News in Hindi: Read Automobile news (ऑटोमोबाइल न्यूज़), Auto Industry Trends, Car and Bike news, New Launched Cars and Bikes, Commercial Vehicle news, Auto reviews, features and price on Asianet News Hindi.