Published : Nov 22, 2021, 12:47 PM ISTUpdated : Nov 23, 2021, 04:54 PM IST
ऑटो डेस्क। टाटा मोटर्स की टियागो लोकप्रिय हैचबैक मॉडल है। टाटा की ये कार ‘टफ और स्पोर्टी’ फीचर्स से लैस है। स्पोर्टी डिजाइन वाली Tata Tiago NRG 5-सीटर हैचबैक को पहली बार 2018 में भारत में लॉन्च किया गया था, लेकिन पिछले साल Tiago फेसलिफ्ट लॉन्च होने के बाद इसे बंद कर दिया गया था। इसके बाद कंपनी ने दिवाली सीजन के पहले अगस्त माह में इसका नया NRG वेरियंट बाजार में उतारा है। टाटा की वेबसाइट पर उपलब्ध जानकारी के मुताबिक कस्टमर इसे 3,555 रुपये की आसान किस्तों पर खरीद सकते हैं...
3,555 रुपये की आसान किस्तों ले आएं घर
2021 Tata Tiago NRG के लिए कंपनी ने बेहद आकर्षक ऑफर दिया है। इस कार को आसान किस्तों पर खरीदा जा सकता है। टाटा की वेबसाइट पर उपलब्ध जानकारी के मुताबिक कस्टमर इसे 3,555 रुपये की आसान किस्तों पर खरीदा जा सकता है। टाटा ने इसका NRG वेरियंट को देश में लॉन्च किया है।
27
इस वेरियंट स्पोर्टी लुक दिया गया है। यह कार कुल 10 वेरिएंट में आती है। कंपनी इसा मात्र पेट्रोल इंजन के साथ ही उपलब्ध कराती है। टाटा टियागो NRG 657400 रुपए है। वहीं इसके पेट्रोल amt वेरिएंट की कीमत 712400 रुपए है। इसकी tiago xe 499900 रुपए है। tiago xto की कीमत 552900 रुपए है।
37
NCAP क्रैश टेस्ट में 4 स्टार रेटिंग
बता दें कि टाटा की टियागो हैचबैक देश की सबसे सुरक्षित हैचबैक कारों (Safest Hatchback in India) कारों में से एक मानी जाती है। इस कार ग्लोबल NCAP क्रैश टेस्ट में 4 स्टार रेटिंग मिल चुकी है। यह देश की सबसे ज्यादा माइलेज देने वाली हैचबैक कारों में भी शामिल है। यह कार 23 से 24 किमी का माइलेज देती है।
47
कई शानदार कलर ऑप्शन
अगस्त में लॉन्च हुए इस कार के NRG वेरियंट में न्यू ब्रांड ग्रिल और हेडलैंप्स दिए गए हैं ।इसके फ्रंट और रियर पर स्किड प्लेट्स, ब्लैक्ड-आउट रूफ और ORVMs, D-पिलर, और रूफ रेल्स दिए गए हैं। इसमें 15-इंच के डुअल-टोन अलॉय व्हील्स मिलते हैं। Tiago NRG में Forest Green, Fire Red, Cloudy Gray and Snow White के साथ कंट्रास्ट ब्लैक कलर ऑप्शन भी मिलता है।
57
कंपनी जबरदस्त माइलेज का वादा
2021 Tata Tiago NRG फेसलिफ्ट में 1.2-लीटर पेट्रोल इंजन दिया गया है। इसका इंजन 84 bhp की मैक्सिमम पावर और 113 Nm का पीक टॉर्क जेनरेट करता है। इसमें 5-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स के साथ ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन यूनिट का भी ऑप्शन दिया गया है। यह कार 23 से 24 किमी का माइलेज देती है।
67
Tata Tiago में पुश स्टार्ट/स्टॉप बटन, कीलेस बूट ओपनिंग, रिवर्स कैमरा, 7-इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम (touchscreen infotainment system) के साथ एप्पल कारप्ले और android auto connectivity दी गई है। इसमें 4-स्पीकर और 4 ट्विटर के साथ Harman का साउंड सिस्टम दिया गया है।
Auto News in Hindi: Read Automobile news (ऑटोमोबाइल न्यूज़), Auto Industry Trends, Car and Bike news, New Launched Cars and Bikes, Commercial Vehicle news, Auto reviews, features and price on Asianet News Hindi.