Published : Nov 27, 2021, 11:28 AM ISTUpdated : Nov 27, 2021, 11:43 AM IST
ऑटो डेस्क। BMW भारत में अपना पहला इलेक्ट्रिक व्हीकल - iX SUV लॉन्च करने के लिए पूरी तरह तैयार है। ग्लोबल मार्केट में BMW iX दो वेरिएंट में उपलब्ध है – iX xDrive 40 और iX xDrive 50, जहां तक iX xDrive40 की बात है तो ये 26hp की पावर और 630Nm का पीक टॉर्क जनरेट करता है। BMW का दावा है कि iX xDrive 40 6.1 सेकेंड में 0-100kph की स्पीड पकड़ सकती है। वहीं iX xDrive 50 में 523hp और 765Nm का पीक टॉर्क जनरेट होता है। बीएमडब्ल्यू का दावा है कि iX का यह वर्जन 4.6 सेकेंड में 0-100kph की स्पीड पकड़ सकता है। इसकी तस्वीरें देखकर आपकी निगाहें इस पर से नहीं हटेंगी, देखिए इसका बेमिसाल अंदाज...
AWD सिस्टम
दोनों वैरिएंट में एक ड्यूल इलेक्ट्रिक मोटर सेट-अप मिलता है, इसमें हर एक एक्सेल पर एक मोटर है, इसमें ऑल-व्हील ड्राइव सिस्टम को ऑपरेट करता है। AWD सिस्टम ड्राइविंग की पोजीशनिंग के आधार पर आगे और पीछे के एक्सेल के बीच टॉर्क को अलग-अलग डिस्ट्रीब्यूट करता है। इसमें iX को प्योर रियर-व्हील-ड्राइव सेट-अप में चलाया जा सकता है । जरूरत पड़ने पर ऑल-व्हील ड्राइव पर स्विच किया जा सकता है।
25
जबरदस्त बैटरी और चार्जिंग सिस्टम
IX का xDrive 50 वैरिएंट में 105.2 kWh बैटरी दी गई है, वहीं xDrive 40 में 71kWh बैटरी पैक मिलता है। आईएक्स द्वारा नियोजित चार्जिंग सिस्टम ऑप्शनल DC फास्ट चार्जिंग को 195kW तक कैपेबिल बनाता है, जिससे xDrive 50 वर्जन के लिए 35 मिनट में बैटरी को 10 प्रतिशत से 80 प्रतिशत तक चार्जिंग हो सकती है। iX xDrive 40, DC चार्जर के जरिए 80 प्रतिशत तक चार्ज करने में मात्र आधा घंटा का समय लगता है।
35
शानदार फीचर्स
BMW iX फ्रेमलेस डोर, फिक्स्ड बी-पिलर्स, एक Fixed clamshell-style bonnet और टेम्पर्ड ग्लास हाउस शामिल किए गए हैं। iX का साइज BMW X5 के बराबर है, इसका इंटीरियर स्पेस X7 की अपेक्षा अधिक है। iX में एक फ्लैट फ्लोर और नेचुरल मैटेरियल के साथ एक बड़ा इंटीरियर मिलताा है।
45
हेक्सागोनल स्टीयरिंग व्हील
इंटीरियर में हेक्सागोनल स्टीयरिंग व्हील और कर्व्ड डिस्प्ले डिस्प्ले दिए गए हैं, इसमें एक इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर और इंफोटेनमेंट यूनिट के रूप में दोगुना हो जाता है। सिंगल-पीस कर्व्ड ग्लास ग्रुप में 12.3-इंच का इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर और 14.9-इंच का इंफोटेनमेंट डिस्प्ले दिया गया है। इसमें एक नया डिज़ाइन किया गया हेड-अप डिस्प्ले भी मिलता है।
Auto News in Hindi: Read Automobile news (ऑटोमोबाइल न्यूज़), Auto Industry Trends, Car and Bike news, New Launched Cars and Bikes, Commercial Vehicle news, Auto reviews, features and price on Asianet News Hindi.