Mercedes-Benz EQCलक्जरी रेंज की कार बनाने वाली कंपनी Mercedes ने भी ई-कार बनाई है। Mercedes-Benz EQC भारत में अबतक की सबसे महंगी इलेक्ट्रिक कार है, इसकी कीमत 99.30 लाख रुपये से शुरू होती है। Mercedes-Benz EQC में दो इलेक्ट्रिक मोटर्स हैं, दोनों का कंबाइंड आउटपुट 408hp है। इसके साथ ही 80 kWh लीथियम आयन बैटरी पैक है, जो फुल चार्ज होने पर कार 445-471 km तक की दूरी तय कर सकती है। फास्ट चार्जर की मदद से इसकी बैटरी केवल 90 मिनट में फुल चार्ज हो जाती है।