Electric car के लिए ये हैं बेस्ट ऑप्शन, देखें सबसे मंहगी से लेकर सबसे किफायती कार

ऑटो डेस्क। देश में लगातार पेट्रोल- डीजल कीमतें बढ़ रही हैं। वहीं अब लोग ईवी वाहनों की और रुख कर रहे हैं। मौजूदा समय में कंपनियों में  electric car लॉन्च करने की होड़ मची हुई है। लग्जरी इलेक्ट्रॉनिक कारें, दमदार फीचर से लैस हैं । इनकी ड्राइविंग रेंज बहुत अच्छी है। ये कारें आपको बहुत आरामदायक सफर कराती है। इसमें हुंडई कोना की कीमत 23.79 लाख रुपए है । वहीं ऑडी ई-ट्रोन एसयूवी की कीमत तकरीबन एक करोड़ रुपए । Mercedes Benz EQC की कीमत 1 करोड़ 6 लाख रुपए है।  हालांकि अभी ये वाहन शुरुआती स्टेज पर होने की वजह से महंगे है, बावजूद इसके कुछ कंपनियों ने सस्ती कार उपलब्ध कराई हैं। देखें सबसे महंगी और सबसे सस्ती कारों में क्या है खास...

Asianet News Hindi | Published : Dec 18, 2021 11:23 AM IST / Updated: Dec 18 2021, 08:01 PM IST
17
Electric car के लिए ये हैं बेस्ट ऑप्शन, देखें सबसे मंहगी से लेकर सबसे किफायती कार

ये हैं लग्जरी इलेक्ट्रिक कारें
भारतीय बाजार में कार सेगमेंट में इलेक्ट्रिक व्हीकल उपलब्ध करा दिए गए हैं। इस समय देश में एक दर्जन से अधिक ईवी कारें मौजूद हैं। लग्जरी कारों में हुंडई कोना इलेक्ट्रिक, ऑडी ई-ट्रोन एसयूवी, Mercedes Benz EQC जैसी कारें उपलब्ध कराई गई हैं। 

27

Mercedes-Benz EQCलक्जरी रेंज की कार बनाने वाली कंपनी Mercedes ने भी ई-कार बनाई है। Mercedes-Benz EQC भारत में अबतक की सबसे महंगी इलेक्ट्रिक कार है, इसकी कीमत 99.30 लाख रुपये से शुरू होती है। Mercedes-Benz EQC में दो इलेक्ट्रिक मोटर्स हैं, दोनों का कंबाइंड आउटपुट 408hp है। इसके साथ ही 80 kWh लीथियम आयन बैटरी पैक है, जो फुल चार्ज होने पर कार 445-471 km तक की दूरी तय कर सकती है। फास्ट चार्जर की मदद से इसकी बैटरी केवल 90 मिनट में फुल चार्ज हो जाती है।

37

Hyundai KonaSUV की रेंज में कार खरीदने वालों के लिए ये एक अच्छा ऑप्शन है। इसमें सिंगल स्पीड ट्रांसमिशन के साथ 39.2 kWh लीथियम आयन बैटरी पैक दिया गया है, जो 135 hp पावर और 395 Nm टॉर्क जनरेट करता है। एक बार सिंगल चार्ज होने पर ये कार 452 किमी चल सकती है। फास्ट चार्जर की मदद से बैटरी को चार्ज होने में 60 मिनट से भी कम वक्त लगता है, वहीं स्टैंडर्ड चार्जर से इसे फुल चार्ज होने में लगभग 6 घंटे लगते हैं। इसकी एक्स शोरूम दिल्ली कीमत 23.7 लाख रुपये से शुरू होती है।

47

कम रेंज में भी उपलब्ध हैं कारें 
वहीं यदि आप कम रेंज में गाड़ी खरीदना चाहते हैं तो देश की सबसे सस्ती इलेक्ट्रिक कारों में टाटा टिगोर ईवी, टाटा नेक्सॉन ईवी की कीमत निश्चित ही आपके बजट में होगी। ये कारें बेतरीन बैटरी बैकअप के साथ लॉन्च की गई है। इसकी रेंज भी जोरदार है। 

57

Tata tigor EV: पहले यह कार फुल चार्ज में 142 किलोमीटर का सफर तय करती थी जबकि अब यह सिंगल चार्ज में 213 किलोमीटर का सफर तय कर सकती है। पहले इस में 16.2 केडब्ल्यूएच बैटरी लगी थी, जबकि अब इस कार में 21.5केडब्ल्यूएच बैटरी पैक दिया गया है। इस में 72वॉट 3-फेस एसी इंडक्शन मोटर लगी है, जो 41 पीएस की पावर और 105 एनएम का टॉर्क जनरेट करने में सक्षम है। इस में ड्राइव और स्पोर्ट दो ड्राइविंग मोड दिए गए हैं। 

 

 

67

टाटा टिगोर ईवी
टाटा टिगोर मौजूदा समय में  देश की सबसे सस्ती इलेक्ट्रिक कारों में शुमार की जाती है। इसमें आपको दो वेरिएंट में उपलब्ध कराई गई है। 5 सीटर कार में इस्तेमाल होने वाली बैटरी को  1 घंटे में 80 फीसदी तक चार्ज किया जा सकता है। कंपनी का दावा है कि ये इलेक्ट्रिक कार सिंगल चार्ज पर 250 किलोमीटर की रेंज देती है। इसकी शुरुआती कीमत 11.99 लाख रुपये है। 

77

टाटा नेक्सॉन इलेक्ट्रिक
टाटा नेक्सॉन कार के लॉन्च होते ही ग्राहक इस पर टूट पड़े, इस कार का लुक जितना शानदार है उतने ही बेहतरीन इसमें सेफ्टी फीचर्स भी दिए गए हैं। ये ईवी कार इस समय तीन वेरिएंट में उपलब्ध है। नेक्सॉन की बैटरी को महज 60 मिनट में 0-80 फीसदी तक चार्ज किया जा सकता है। कंपनी का दावा है कि ये सिंगल चार्ज पर 312 किलोमीटर तक की रेंज देती है। इसकी दिल्ली के किसी एक्स-शोरूम कीमत 13.99 लाख रुपये से 16.25 लाख रुपये के बीच है।

ये भी पढ़ें-
Petrol Diesel Price 18 Dec 2021: तो क्या अब बढ़ेंगे पेट्रोल-डीजल के दाम, Crude Oil के दामों में बड़ा इजाफा
Round Up 2021: ईवी वाहनों ने Startup कंपनियों को दिया बड़ा मौका, ये हैं 10 बेस्ट ऑप्शन, देखें सभी
Royal Enfield की Himalayan बाइक भारत के बाद अब जापान की सड़कों पर धूम मचायेगी, देखें इसके
Hydrogen Fuel Cell Bus : देसी कंपनी ने बनाई हाइड्रोजन और हवा से चलने वाली बस, किसानों को भी होगा फायदा

Share this Photo Gallery
click me!

Latest Videos