घर पर ही अपनी कार को कैसे करें क्लीन
कार को आप घर पर ही धो सकते हैं, बशर्ते इसे साफ करने के लिए डिश वॉशिंग सोप या बालों वाला शैम्पू और वॉशिंग पाउडर जैसी चीजों का यूज नहीं करें। इन चीजों का लंबे वक्त तक इस्तेमाल करने से आपकी कार का पेंट खराब हो सकता है। कार को क्लीन करने के लिए कार क्लीनर और कार शैम्पू का ही यूज करें।