कार की Washing में ना करें खर्च, वाहन की धुलाई में बस इन बातों का रखें ध्यान, चमचमा जाएगी आपकी कार

ऑटो डेस्क, Tips to Clean your own Car at home in low Cost : देश में कारों का क्रेज लगातार बढ़ता जा रहा है।  हर छोटे-बड़े परिवार में कारों की जरुरत महसूस की जाने लगी है। वहीं कार का मेंटेनेंस रखना भी जरुरी होता है। कई लोगों को कार खरीदना तो आसान लगता है पर उसके लिए व्यवस्थाएं करना मुश्किल हो जाता है। यदि आप कार के रखरखाव का खर्च बचाना चाहते हैं तो कुछ टिप्स हम आपको दे रहे हैं। इससे आप अपने मनमुताबिक कार साफ रख पाएंगे। इससे आपके जेब पर अतिरिक्त खर्च भी नहीं होगा। देखें कैसे करें अपनी कार की धुलाई...
 

Asianet News Hindi | / Updated: Jan 10 2022, 02:13 PM IST

17
कार की Washing में ना करें खर्च, वाहन की धुलाई में बस इन बातों का रखें ध्यान, चमचमा जाएगी आपकी कार

घर पर ही अपनी कार को कैसे करें क्लीन
कार को आप घर पर ही धो सकते हैं, बशर्ते इसे साफ करने के लिए डिश वॉशिंग सोप या बालों वाला शैम्पू और वॉशिंग पाउडर जैसी चीजों का यूज नहीं करें। इन चीजों का लंबे वक्त तक इस्तेमाल करने से आपकी कार का पेंट खराब हो सकता है। कार को क्लीन करने के लिए कार क्लीनर और कार शैम्पू का ही यूज करें।  

27

कार वॉश करते समय पाइप का इस्तेमाल करें
 कार को वॉश करते प्रेशर पाइप का इस्तेमाल करें। यदि आपके घर में पानी खींचने वाली टुल्लू पंप लगा है तो इससे पाइप को जोड़कर इसकी सफाई कर सकते हैं। पाइप में आने वाले पानी के प्रेशर से कार अच्छी तरह से साफ हो जाती है। बाल्टी में पानी भरकर कार को वॉश करने से कार अच्छे से क्लीन नहीं होती है। 
 

37

सभी शीशे और डोर अच्छी तरह से बंद रखें
कार की साफ सफाई के दौरान इसके सभी शीशे और डोर अच्छी तरह से बंद कर देने चाहिए। क्लीनिंग के दौरान पानी के अंदर जाने का डर होता है। अगर पानी अंदर जाएगा तो इससे कार के इंटीरियर को नुकसान पहुंच सकता है या सीटों में नमी के कारण फंगस लग सकती है। कारों को पानी से धोने के बाद शीशों को साफ करने के लिए ज्यादातर पुराने अखबार का इस्तेमाल कर सकते हैं। इससे शीशे में स्क्रेच नहीं आते, कांच भ पूरी तरह साफ हो जाता है।  

47

कार को पोंछने के लिए सूती कपड़े का इस्तेमाल न करें
जब आप अपनी कार को शैम्पू से वॉश करते हैं और इसे पोछने के लिए सूती कपड़े का इस्तेमाल करते हैं तो उसकी जगह फाइबर क्लोथ या बेबी वाइप जैसे कपड़ें का ही इस्तेमाल करें। इसके साथ ही कभी कॉटन के सूखे कपड़े से कार डायरेक्ट ना पोछें। इससे गाड़ी पर स्क्रैच पड़ सकता है। 

57

धूप में खड़ी कार को ना धोएं
अगर आपकी कार काफी देर से तेज धूप में खड़ी है तो उसे तुरंत वॉश ना करें। क्योंकि इसकी वजह से बॉडी गर्म हो जाती है और इस बीच अगर आप कार धोते हैं तो आपकी कार का कलर फेड हो सकता है। कोशिश करें की कार को सुबह या धूप ढ़लने के बाद ही साफ करें, इससे इसके कलर को नुकसान नहीं होगा। 

67

window cleaner का यूज करें
वहीं, जब कार की हेडलाइट या टेललैंप करनी हो तो इसके लिए विंडो क्लीनर का यूज कर सकते हैं। विंडो क्लीनर को हेडलाइट पर स्प्रे करें और इसे पोंछने के लिए सॉफ्ट कपड़े या बेबी वाइप का इस्तेमाल करें। वहीं एयरकंडीशनर के लिए सॉफ्ट ब्रश का इस्तेमाल करें। 

77

अंदर से भी कार को क्लीन करें
जब कार बाहर से साफ हो जाए तो इसके बाद उसे अंदर से भी क्लीन करना जरूरी है। लेगस्पेस, डैशबोर्ड और इंटीरियर की अगर सही से सफाई नहीं होती है तो वहां फंगस आ सकती है। इसके अलावी कार की सीट की सफाई भी करना जरूरी है।

Share this Photo Gallery
click me!
Recommended Photos