Volkswagen Virtus सेडान कार सेगमेंट में मचायेगी तहलका, Ciaz, Honda City, Hyundai Verna की टेंशन बढ़ना तय

ऑटो डेस्क, Volkswagen Virtus sedan launch in India on June 9 : फॉक्सवैगन वर्टस मिड-साइज़ सेडान (Volkswagen Virtus mid-size sedan) 9 जून को भारत में आधिकारिक लॉन्च के लिए पूरी तरह तैयार है। वोक्सवैगन से वर्टस को बीते महीने ही प्रदर्शित किया गया था । ये मीडियम सेडान  मारुति सुजुकी सियाज़, होंडा सिटी और हुंडई वर्ना (Maruti Suzuki Ciaz, Honda City and Hyundai Verna) जैसी कारों को टक्कर देने के लिए पूरी तरह से तैयार है। वहीं इसके अलावा हाल ही में लॉन्च की गई कंपनी की cousin Skoda Slavia भी लगातार ग्राहकों को पसंद आ रही है। देखें सेडान कार की खूबियां... 
 

Rupesh Sahu | Published : Apr 12, 2022 5:58 PM IST / Updated: Apr 12 2022, 11:32 PM IST
111
Volkswagen Virtus सेडान कार सेगमेंट में मचायेगी तहलका, Ciaz, Honda City, Hyundai Verna की टेंशन बढ़ना तय

फॉक्सवैगन वर्टस  में कई यूनिक फीचर्स मिलेंगे, इससे उम्मीद जताई जा रही है कि देश में सेडान के लिए फिरसे जोरदार माहौल बन सकता है। ये भारतीय कार बाजार में Rapid की जगह लेगी, लेकिन इस कार के बारे में बहुत कुछ नया है जो इसे सफल बनाने में मदद कर सकता है। इसमें बेहद आरामदायक सुविधाएं  की पेशकश के साथ-साथ वर्टस की तारों वाली हाइलाइट के रूप में हाईक्लास की सेफ्टी और इंजीनियरिंग को पेश किया जाएगा।

211

फॉक्सवैगन Virtus dimensions
वर्टस में की लंबाई 4,561 मिमी, चौड़ाई 1,752 मिमी है, और इसका व्हीलबेस 2,651 मिमी है। इसके अंदर बेहतरीन स्पेस की वजह से  अंदर से यात्री आराम को बढ़ाने में मदद करने का वादा करता है, इसमें 521 लीटर का विशाल बूट स्पेस भी है।
 

311

फॉक्सवैगन exterior हाइलाइट्स
फॉक्सवैगन वर्टस को इंटीग्रेटिड एलईडी डीआरएल के साथ एलईडी प्रोजेक्टर हेडलाइट्स मिलते हैं। फ्रंट ग्रिल में एक स्लीक डिज़ाइन दिया गया है । इसमें एक चमकदार क्रोम लाइनिंग द्वारा हाइलाइट किया गया है। इसमें 16 इंच के रेज़र ब्लैक अलॉय व्हील दिए गए हैं। इसमें इंटीग्रेटेड टर्न इंडिकेटर्स के साथ ओआरवीएम हैं जबकि रियर बंपर में ब्लैक मेश और क्रोम एक्सेंट हैं।

411

डायनामिक लाइन और परफॉर्मेंस लाइन में होगी उपलब्ध
Volkswagen Virtus trims  को दो अलग-अलग ट्रिम्स - डायनामिक लाइन और परफॉर्मेंस लाइन (Dynamic Line and Performance Line) में पेश किया जाएगा। सेडान पहले से ही देश भर में फैले कंपनी टचप्वाइंट पर बुकिंग के लिए उपलब्ध है। मिडसाइज सेडान का जीटी ट्रिम टॉप-स्पेक होगा और इसे 1.5-लीटर टीएसआई पेट्रोल इंजन से पावर हासिल करेगी।

511

केबिन के अंदर 
Volkswagen Virtus के  केबिन के अंदर जबरदस्त फील मिलेगा। इसे स्टाइल और फीचर्स के मामले में प्रीमियम बनाया गया है। डैशबोर्ड में 20.32 सेमी डिजिटल कॉकपिट, लार्ज 25.65 सेमी टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट डिस्प्ले, फ्लैट-बॉटम स्टीयरिंग व्हील दिया गया है। डुअल-टोन इंटीरियर थीम  के जरिए अधिक स्पोर्टी लुक मिलता हैं।  कई कनेक्टिविटी फीचर्स के साथ केबिन के अंदर एक आठ-स्पीकर ऑडियो सिस्टम मिलता है।

611

इंडिया में होगा प्रोडक्शन 
जर्मन ऑटोमेकर का दावा है कि इसका भारत में ही  प्रोडक्शन किया जाएगा वही इस कार को  पांच महाद्वीपों के 25 से अधिक देशों में एक्सपोर्ट किया जाएगा। कंपनी  सेडान पर फोकस जारी रखेगी । नई वोक्सवैगन वर्टस कंपनी के  प्रोडक्ट स्ट्रटेजी के हिस्से के रूप में आती है।

यह भी पढ़ेंः- Skoda Kushaq SUV और Slavia सेडान ने लूट लिया बाजार, अब इन शहरों में भी मिलेगी पसंदीदा कार औ

711

दो  इंजन विकल्पों में उपलब्ध
 फॉक्सवैगन वर्टस दो  इंजन ऑप्शन में उपलब्ध होगा - एक 1.5-लीटर TSI EVO इंजन जिसमें ACT और एक 1.0-लीटर TSI इंजन दिया जाएगा। ट्रांसमिशन  ऑप्मेंशन में 6-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स, 6-स्पीड ऑटोमैटिक टॉर्क कन्वर्टर और 7-स्पीड डीएसजी शामिल हैं। परफॉर्मेंस लाइन 150 PS की पावर और 250 Nm का टार्क पैदा करने में कैपेवल है, वहीं डायनेमिक लाइन वेरिएंट 115 PS की पावर और 178 Nm का टार्क जेनरेटकर सकता है। 
 

811

जबरदस्त है साइड लुक 
साइड लुक की तरफ देकें  तो इसमें स्पोर्टी 16-इंच रेजर ब्लैक अलॉय व्हील, टर्न इंडिकेटर इंटीग्रेटेड ORVMs, क्लीन शीट विजुअल अपीयरेंस और लोअर बॉडी पर कैरेक्टर लाइन्स दिए गए हैं। वर्टस में ग्लॉसी ब्लैक रियर स्पॉयलर, डुअल-टोन रूफ और जीटी बैज भी  दिया जाएगा। फ्रंट के रेड ब्रेक कैलिपर्स सेडान में और ज्यादा  स्पोर्टीनेस बनाते हैं।

911

सेफ्टी के लिए 6 एयरबैग
कंपनी का दावा है कि वर्टस सेडान में 6 एयरबैग दिए जाएंगे, electronic stability control, multi-collision brakes, हिल होल्ड कंट्रोल, tyre pressure deflation warning सहित 3 दर्जन से अधिक सेफ्टी फीचर्स इसमें मिलेंगे। डोर में साइड इफेक्ट प्रोटेक्शन बीम और  बॉडी कंपोनेंट्स के जरिए इसे ज्यादा सेफ बनाया गया है। 

1011

वर्टस में एलईडी डे-टाइम रनिंग लाइट के साथ  एलईडी प्रोजेक्टर हेडलैंप, साइनिंग क्रोम लाइनिंग, स्लीक फ्रंट ग्रिल दिया गया है। बंपर में ब्लैक मेश और क्रोम एक्सेंट मिलते हैं। कुल मिलाकर ये एक शानदार लुक की सेडान कार है। 

यह भी पढ़ेंः-  Mercedes ने लग्जरी कारों पर दिया 1.50 लाख रुपए तक का डिस्काउंट, तस्वीरों में देखें कौन सी कार है

1111

कंपनी के दावे के मुताबिक  वर्टस सेडान सेफ्टी,र इंजीनियरिंग के हाई लेवल, हाई परफॉरमेंस, बेहतरीन कम्फर्ट देगी। फॉक्सवैगन का दावा है कि बिल्कुल नई वर्टस सेडान अपने सेगमेंट में सबसे बड़े साइज की है। कार को   151 वोक्सवैगन टचप्वाइंट पर बुक किया जा सकता है। 
 

Share this Photo Gallery
click me!

Latest Videos