कई शानदार कलर ऑप्शन
अगस्त में लॉन्च हुए इस कार के NRG वेरियंट में न्यू ब्रांड ग्रिल और हेडलैंप्स दिए गए हैं ।इसके फ्रंट और रियर पर स्किड प्लेट्स, ब्लैक्ड-आउट रूफ और ORVMs, D-पिलर, और रूफ रेल्स दिए गए हैं। इसमें 15-इंच के डुअल-टोन अलॉय व्हील्स मिलते हैं। Tiago NRG में Forest Green, Fire Red, Cloudy Gray and Snow White के साथ कंट्रास्ट ब्लैक कलर ऑप्शन भी मिलता है।