Skoda की Enyaq SUV में क्रिस्टल फेस ग्रिल दिया है, जो कि इस सेग्मेंट में पहली बार देखने को मिला है। इस क्रिस्टल फेस में 130 LED का प्रयोग किया गया है, जिसे कॉन्सेप्ट वर्जन से ही लिया गया है। LED हेडलैंप और टेल लाइट्स को भी शामिल किया गया है, जो एसयूवी के लुक को रिच बनाते हैं। इस एसयूवी के बेस वैरिएंट में 18 इंच का एलॉय व्हील दिया गया है और टॉप वैरिएंट में 21 इंच का एलॉय व्हील प्रयोग किया गया है। केबिन में 13 इंच का ट्चस्क्रीन इन्फोटेंमेंट सिस्टम और थ्री स्पोक स्टीयरिंग व्हील दिया है।