बड़े काम की है ये ट्रिक
यदि आपकी गाड़ी चलते- चलते अचानक बंद हो गई है तो बाइक को स्टैंड पर लगा लें, इसके बाद बाइक का फर्स्ट गियर लगाएं, इसके बाद आप लेफ्ट साइड की तरफ से पीछे वाले व्हील को घुमाएं। तकरीबन दो या तीन बार तेजी से व्हील घुमाने पर आपकी बाइक स्टार्ट हो जाएगी, गियर लगा होने के कारण इसका संतुलन संभालने के लिए तैयार रहें, यदि बाइक पहले गियर में है तो थोड़ा आगे बढ़ सकती है, इसे संभालने के लिए आप किसी की मदद ले सकते हैं। ( फाइल फोटो)