मेरे हसबैंड की शादी है : निरहुआ और आम्रपाली दुबे की रोमांटिक जोड़ी के साथ काजल राघवानी का ट्राएंगल, देखें

एंटरटेनमेंट डेस्क, Kajal Raghavani Triangle With The Romantic Couple Of Nirahua And Amrapali Dubey : भोजपुरी इंडस्ट्री में दो वाइफ और बेचारा पति जैसा कंटेंट बहुत पसंद किया जाता है। फिल्म मेकर भी इसी के इर्द गिर्द कहानी का तानाबाना बुनते हैं। बहरहाल फिल्म 'मेरे पति की शादी है'  में काजल राघवानी अहम किरदार अदा कर रही हैं। इस फिल्म की  चल रही है, काजल राघवानी ने सेट से अपने को- आर्टिस्ट के साथ एक प्यारी तस्वीर शेयर की है। फिल्म में वह सिंगर-एक्टर दिनेश लाल यादव और आम्रपाली दुबे के साथ नजर आएंगी। इसके साथ ही पति पत्नी और वो जैसे ट्राएंगल वाली ये फिल्में फ्लोर पर हैं, देखें डिटेल...

Rupesh Sahu | Published : Oct 6, 2022 7:24 AM IST
16
मेरे हसबैंड की शादी है : निरहुआ और आम्रपाली दुबे की रोमांटिक जोड़ी के साथ काजल राघवानी का ट्राएंगल, देखें

राघवानी ने इंस्टाग्राम पर तस्वीर शेयर की जिसमें कॉमेडी लव-ट्राएंगल के बारे में फुल एंटरटेनमेंट का वादा करती दिख रही हैं। 

26

आम्रपाली दुबे और काजल राघवानी दोनों एक्ट्रेसेस साड़ी में खूबसूरत लग रही हैं जबकि दिनेश लाल यादव को सफेद कुर्ते में देखा गया है। उन्होंने पोस्ट को कैप्शन दिया, "नई मूवी मेरे हसबैंड की शादी है"।

36

मंजुल ठाकुर द्वारा निर्देशित, 'मेरे हसबैंड की शादी है' ( Mere Husband Ki Shadi Hai) में संजय पांडे और रंभा साहनी भी प्रमुख भूमिकाओं में हैं। 

46

इसके अलावा काजल राघवानी के पास 'सलामी' (Salaami) , 'लक्ष्मी बिटिया', 'दंड नायक', 'पड़ोसन' ( Laxmi Bitiya, Dand Nayak, Padosan), 'तू मेरी मोहब्बत है', 'अमानत', 'प्रजातंत्र' और 'मुझे कुछ कहना है ( Tu Meri Mohabbat Hai, Amanat, Prajatantra, Mujhe Kuch Kehna hai जैसी फिल्मों में भी नजर आएंगी।

56

इस थीम को लेकर दो से तीन प्रोजेक्ट आने वाले हैं, इसमें दो फिल्मों में तो दिनेश लाल यादव निरहुआ और आम्रपाली दुबे टॉप कैरेक्टर प्ले कर रहे हैं। राजा डोली लेके आजा में श्रुति राव दूसरी पत्नी का किरदार निभा रही हैं।  

66
Read more Photos on
Share this Photo Gallery
click me!

Latest Videos