मैंने प्यार किया की बेहद शालीन और खूबसूरत एक्ट्रेस भाग्यश्री को कौन भुला सकता है। यूं तो हिंदी फिल्म इंडस्ट्री में कोई लंबी पारी उन्होंने नहीं खेली है, लेकिन वे भोजपुरी सिनेमा की बेहद पसंदीदा एक्ट्रेस हैं। भाग्यश्री ने 'एक चुम्मा दे दा राजाजी', 'जनम-जनम के साथ', देवा जैसी फिल्मों में काम किया हैं।