Published : Oct 10, 2022, 03:28 PM ISTUpdated : Oct 10, 2022, 03:39 PM IST
एंटरटेनमेंट डेस्क, Akshara Singh's nude clip Controversy : भोजपुरी इंडस्ट्री में अक्षरा सिंह की कथित न्यूड क्लिप वायरल होने के काफी दिनों बाद उनका रिएक्शन सामने आया है। फेसबुक पर लाइव आकर उन्होंने उन लोगों को लताड़ लगाई जो इसे वायरल कर रहे हैं। अक्षरा सिंह ने कथित एमएमएस (Akshara Singh MMS leaked) को लेकर यही कहा कि मेरा नाम लेकर ये वायरल किया जा रहा है। इस दौरान एक बार भी वीडियो में दिख रही लड़की के बारे में कोई कॉमेन्ट नहीं किया है। देखें अक्षरा सिंह क्यों नहीं कर रहीं एफआईआर...
अक्षरा सिंह ने मानहानि का मुकदमा दर्ज कराने की बात कही है, वहीं उन्होंने ये भी कह दिया वे अपना काम छोड़कर इस पचड़े में नहीं पड़ना चाहती हैं। यदि ये एसएमएस उनका नहीं है तो वो क्यों कानूनी कार्रवाई नहीं कर रही हैं।
26
लोग सवाल उठा रहे हैं कि अक्षरा यदि एक्शन लेती हैं तो इससे कम से कम एक लड़की का भला तो हो सकता है, जिसका वीडियो इस तरह वायरल किया गया है ।
36
वहीं जिस तरह से वो अपने वीडियो में में धमका रही थी, वो आखिर वो किसे चेतावनी देना चाह रही थी। अक्षरा सिंह खुद को मज़बूत जरूर बता रही हैं, लेकिन एमएमएस लीक मामले की आधिकारिक शिकायत नहीं करना चाहती हैं।
46
वहीं उनके फैंस तो दूध का दूध पानी का पानी होते देखना चाहते हैं, ये तभी होगा जब इसकी जांच होगी, लेकिन पुलिस को जब तक शिकायत नहीं मिलेगी, वो एक्शन नहीं लेगी।ऐसे में अक्षरा सिंह ही लीगल एक्शन उठा सकती हैं।
56
देखने वाली बात ये है कि एफबी पर मीडिया और इंटरनेट यूजर्स को धमकाने के बाद भी उनसे जुड़ी खबरें और कथित वीडियो शेयर किया जा रहा है।
66
अब सवाल यही उठता है कि यदि वाकई अक्षरा सिंह इस मामले में न्याय चाहती हैं तो वे कब कानून की मदद लेती हैं।