कई लोग रघुवंश बाबू के निधन के बाद उनकी यादें साझा कर रहे हैं। वरिष्ठ पत्रकार दिबांग ने भी रघुवंश से जुड़े संस्मरण को ट्विटर पर साझा किया है। दिबांग (Debang) ने बताया कि ऊंचे पद पर रहने के बावजूद उनका व्यक्तित्व बेहद साधारण था। उन्होंने एक किस्सा साझा करते हुए लिखा, "चार दिन पहले उनसे बात हुई। बोले ठीक हैं, दो दिन में एम्स से निकलेंगे। कुछ दिन दिल्ली रहेंगे। बोले, बात करनी है। मिलने की बात हुई।"