मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक पहले टीएनबी कॉलेज का नाम टीएनजे कॉलेज था। तब बिहार में तीन ही प्रमुख कॉलेज हुआ करते थे, जिनमें पटना कॉलेज पटना, दूसरा टीएनजे कॉलेज,भागलपुर और तीसरा लंगट सिंह कॉलेज, मुजफ्फरपुर। टीएनबी कॉलेज 1882 ई. का है। विद्यालय प्रशासन अनुसार सभी नेता 60-70 के दशक में यहां से पढ़े हैं।