कोरोना काल में रुबीना खातून का नाम देशभर में लिया गया। वो सुप्पी प्रखंड के सुदूर गांव की रहने वाली हैं। पीएम नरेंद्र मोदी, नीति आयोग और रेल मंत्री पीयूष गोयल ने भी उनके मास्क की तारीफ की थी। इसके बाद प्रशासन ने 10 लाख रुपए का मास्क बनाने का ऑफर किया है। दो-दो लाख रुपए पांच बार में जिला प्रशासन मास्क बनाने के लिए जीविका दीदियों को मुहैया कराएगा।