मुंगेर जिले में 28 अक्तूबर को वोट डाला जाना है। उससे पहले यहां के धरहरा प्रखंड के बरमसिया बिलोखर, घटवारी ,करेली ,सराधी न्यू पैसरा गांव में पुलिस अधीक्षक लिपि सिंह के नेतृत्व में फ्लैग मार्च हो रहा है। लोगों से चुनाव में भाग लेने की अपील भी की जा रही है।