दुर्गा पूजा देखने गई लड़की की रेप के बाद हत्या,दूसरे दिन पंड़ाल से कुछ दूर पर अर्धनग्न अवस्था में मिली लाश

Published : Oct 20, 2020, 08:49 AM ISTUpdated : Oct 22, 2020, 08:47 AM IST

शिवहर (Bihar) । दुर्गा पूजा देखने गई नौ साल की बच्ची के साथ रेप (Rape) के बाद हत्या  (Murder) करने का मामला सामने आया है। रातभर खोजबीन के बाद भी बच्ची का पता नहीं चला तो सोमवार को पिता थाना सूचना देने जा रहा था, तभी खबर मिली कि पूजा पंडाल से कुछ दूर बागमती बांध किनारे बेटी अर्धनग्न अवस्था में उसकी लाश पड़ी हुई मिली। परिजनों के मुताबिक उसके पास टॉफी पड़ी थी और नाक से खून निकल रहा था। फिलहाल, तरियानी थाना (Tariyani Police Station) की पुलिस मामले की जांच में जुट गई है। घटना को लेकर स्थानीय लोगों में काफी आक्रोश है। 

PREV
15
दुर्गा पूजा देखने गई लड़की की रेप के बाद हत्या,दूसरे दिन पंड़ाल से कुछ दूर पर अर्धनग्न अवस्था में मिली लाश

परिजनों के मुताबिक बच्ची रविवार की शाम समीप के कुंडल बाजार में आयोजित दुर्गा पूजा देखने गई थी। लेकिन, उसके बहुत देर तक नहीं लौटने पर परिजन चिंतित हो गए।
 

25

परिवार के लोगल उसकी खोजबीन करने लगे। रातभर खोजबीन के बाद भी बच्ची का पता नहीं चला। ऐसे में थक हारकर बच्ची का पिता सुबह थाने पर सूचना देने जा रहा था। इसी दौरान उन्हें खबर मिली कि दुर्गा मंडप से कुछ ही दूरी पर बागमती बांध के किनारे बच्ची की लाश अर्धनग्न अवस्था में पड़ी हुई है।
 

35


अर्धनग्न अवस्था मिली बच्ची की लाश की खबर पूरे गांव में फैल गई। परिजन मौके पर पहुंचे तो देखा कि बच्ची के हाथ में एक टॉफी है और नाक से ब्लड निकल रहा था। 

45

पीड़ित परिवार ने घटना की जानकारी पुलिस को दी। सूचना मिलते ही तरियानी थाना पुलिस के साथ एसडीपीओ मौके पर पहुंचे और मामले की जांच में जुट गए। 
 (प्रतीकात्मक फोटो)

55

घटना को लेकर तरह-तरह की बातें हो रही हैं। वहीं, अनुमान लगाया जा रहा है कि हैवानियत करने वाला कोई करीबी ही होगा, जो उसे बहला फुसलाकर ले गया होगा। फिलहाल, पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है।

(प्रतीकात्मक फोटो)

Recommended Stories