चिराग के लिए है अग्नि परीक्षा
लोजपा की अग्नि परीक्षा दूसरे चरण में ही होना है। क्योंकि, उनके स्वर्गीय पिता राम विलास पासवान पहली बार 1969 में अलौली से हीं जीतकर विधायक बने थे, हालांकि बाद में उनके छोटे भाई पशुपति कुमार पारस यहां से 7 बार विधायक रहे चुके हैं, जो इस सीट से चुनाव लड़ रहे हैं। इसके अलावा चिराग के चचेरे भाई कृष्णराज रोसड़ा से और बहनोई मृणाल राजापाकर से मैदान में हैं। वहीं, लोजपा अध्यक्ष के दो विधायक राजू तिवारी गोविंदगंज और राजकुमार साह लालगंज से लड़ रहे हैं। अलौली से रामचंद्र सदा तो पूर्व मंत्री रेणु कुशवाहा खगड़िया से मैदान में है।
फोटो- में चिराग पासवान