अब अगर प्रत्याशियों के उम्र को लेकर करें तो 25 से 30 साल के 158 नेता चुनाव लड़ रहे हैं, जबकि 31 40 साल के 380, 41 से 50 साल के बीच के 346 उम्मीदवार विधानसभा चुनाव लड़ रहे हैं। आंकड़ों के मुताबिक सबसे कम उम्र तारापुर विधानसभा सीट से राजद उम्मीदवार दिव्या प्रकाश हैं, जो पूर्व केंद्रीय मंत्री जयप्रकाश यादव की बेटी हैं। 28 साल की उम्र में टिकट पाने वाली दिव्या ने दिल्ली विश्वविद्यालय से राजनीति विज्ञान में स्नातक किया हुआ है। हालांकि इसी उम्र के दो दावेदारों में हैं, जिनमें एक राजेश वर्मा लोजपा के प्रत्याशी हैं, जो भागलपुर सीट से दावेदार हैं। 28 वर्ष की उम्र के दूसरे दावेदार एनसीपी से पीरपैंती के विष्णु देव पासवान हैं। वहीं इसके बादर जमुई से भाजपा प्रत्याशी श्रेयसी सिंह हैं। शूटिंग में कॉमनवेल्थ गोल्डमेडलिस्ट श्रेयसी की उम्र 30 साल है।