पटना (Bihar) । कहते हैं लोकतंत्र में सबको बराबरी का हक है, जैसा की एडीआर की तैयार रिपोर्ट को देखने के बाद लग रहा है। जी हां, इस बार 248 सीटों पर हो रहे बिहार विधानसभा चुनाव 2020 में अंगूठा छाप से लेकर पीएचडी, एमबीबीएस, इंजीनियरिंग के डिग्रीधारी तक चुनाव लड़ रहे हैं। इतना ही नहीं महागठबंधन से सीएम फेस तेजस्वी यादव भी 9वीं पास हैं, जबकि सबसे युवा प्रत्याशी की उम्र 28 साल है तो सबसे उम्रदराज उम्मीदवार की उम्र 79 साल है, जिनके बारे में हम आपको बता रहे हैं।