पटना (Bihar) । बिहार विधानसभा चुनाव के पहले चरण के लिए आज शाम को प्रचार का दौर समाप्त हो जाएगा। ऐसे में वोटर्स अपने इलाके से चुनाव लड़ रहे प्रत्याशियों के बारे में जानने की कोशिश कर रहे हैं, जिनके बारे में आज हम आपको बता रहे हैं। जी हां पहले चरण के मतदान से ठीक पहले एसोसिएशन ऑफ डेमोक्रेटिक रिफॉर्म (ADR) और बिहार इलेक्शन वॉच (Bihar Election Watch) ने प्रत्याशियों से जुड़ा एक आंकड़ा जारी किया है। इस आंकड़े के लिए एडीआर ने कुल 1066 में से 1064 प्रत्याशियों के शपथ पत्र का विश्लेषण किया है, जिनमें पांच प्रत्याशियों की संपत्ति शून्य बताई गई है, मतलब इनके पास कोई संपत्ति नहीं हैं, जबकि मोकामा से आरजेडी के टिकट पर चुनाव लड़ रहे बाहुबली विधायक अनंत सिंह को सबसे अमीर बताया गया है।