पहली शादी से भी रामविलास पासवान की दो बेटियां हैं। दोनों बेटियों की शादी हो गई है। एक दामाद अनिल साधु आरजेडी में हैं जबकि दूसरे दामाद मृणाल एलजेपी के टिकट पर चुनाव लड़ रहे हैं।
नोट : सभी तस्वीरें रामविलस पासवान के निधन के बाद की और उनके अंतिम संस्कार की हैं।