बीच इंटरव्यू में रो पड़े चिराग पासवान, पिता रामविलास के निधन के बाद मां रीना संग लिया था ये प्रण

पटना। केंद्रीय मंत्री और एलजेपी के संस्थापक रामविलास पासवान (Ram Vilas Paswan) के निधन के बाद चिराग पासवान (Chirag Paswan) अकेले पड़ गए हैं। इस बार बिहार विधानसभा चुनाव (Bihar Polls 2020) में भी वो अकेले ही मैदान में हैं। खुद को पीएम नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) का अंधभक्त बताने वाले चिराग ने एक टीवी इंटरव्यू में राजनीति से अलग घर-परिवार की बातें कीं। हालांकि इस दौरान ऐसा क्षण भी आया जब चिराग का सब्र जवाब दे गया और वो इंटरव्यू के बीच में ही फूट-फूटकर रो पड़े। आइए जानते हैं चिराग ने मां संग क्या प्रण लिया था और वो क्यों रोने लगे। 
 

Asianet News Hindi | Published : Oct 17, 2020 10:55 AM IST / Updated: Oct 17 2020, 06:07 PM IST
15
बीच इंटरव्यू में रो पड़े चिराग पासवान, पिता रामविलास के निधन के बाद मां रीना संग लिया था ये प्रण

पिता के निधन के बाद चिराग इस वक्त पटना में ही हैं। पिता के अंतिम क्रिया-कर्म के साथ ही पार्टी की राजनीति को भी संभाल रहे हैं। चिराग ने बताया कि पापा के जाने के बाद उन्होंने अपनी मां रीना पासवान (Reena Paswan) संग प्रण लिया है कि दोनों बिहार का चुनाव खत्म होने तक बिलकुल नहीं रोएंगे। एक-दूसरे की हिम्मत बढ़ाते रहेंगे और 10 नवंबर को नतीजे आने के बाद दोनों रामविलास को यादकर खूब रोएंगे। 
 

25

News 24 पर अनुराधा प्रसाद को दिए इंटरव्यू में चिराग ने कहा कि हमने ये फैसला इसलिए लिया है कि हम चुनाव के दौरान कमजोर नहीं दिखना चाहते। हालांकि इंटरव्यू में बात कहते-कहते चिराग रोने लगे। उनकी हालत ऐसी हो गई कि अनुराधा प्रसाद को इंटरव्यू वहीं बंद करना पड़ा। 

35

इससे पहले चिराग ने बताया कि वो कैसे हर रोज पापा को मिस कर रहे हैं। परिवार की एक आदत का जिक्र करते हुए चिराग ने कहा- हमारे घर में एक परंपरा ये थी कि हम सब सोने से पहले पापा को किस करते थे। चाहे जितनी भी देर हो जाए हम रोजाना पापा को गुडनाइट किस दिया करते थे। अब चिराग फैमिली के इस सबसे खास लम्हे को मिस कर रहे हैं। 

45

बताते चलें कि एलजेपी संस्थापक रामविलास पासवान का 8 अक्टूबर को निधन हो गया था। पासवान ने दो शादियां की थीं। चिराग, रीना पासवान से हुई संतान हैं। चिराग की एक बहन भी है। पासवान ने पहली पत्नी राजकुमारी देवी को तलाक दे दिया था। वो पैतृक गांव में रहती हैं। 

55

पहली शादी से भी रामविलास पासवान की दो बेटियां हैं। दोनों बेटियों की शादी हो गई है। एक दामाद अनिल साधु आरजेडी में हैं जबकि दूसरे दामाद मृणाल एलजेपी के टिकट पर चुनाव लड़ रहे हैं। 

नोट : सभी तस्वीरें रामविलस पासवान के निधन के बाद की और उनके अंतिम संस्कार की हैं। 

Share this Photo Gallery
click me!

Latest Videos

Recommended Photos