शपथ पत्र की पड़ताल करने पर एक और हैरान करने वाली सच्चाई सामने आई है, वो यह कि 42 प्रत्याशियों में से दो प्रत्याशी ऐसे भी हैं, जो किसान तो हैं। लेकिन, इनके पास खेत नहीं है, जैसा की उनके एफिडेविट में लिखा गया है। इनमें चकाई से भारतीय लोकमत राष्ट्रवादी पार्टी के मो. तबरेज अंसारी और बाढ़ से रालोसपा के उम्मीदवार राकेश सिंह शामिल हैं।
(फोटो में नामांकन स्थल)