पटना। बिहार में 243 विधानसभा सीटों पर चुनाव से पहले केंद्रीय मंत्री रामविलास पासवान की तबियत खराब हो गई है। एलजेपी नेता पासवान को दिल्ली के एक अस्पताल में भर्ती कराया गया है। इससे पहले एनडीए के दिग्गज मंत्री ने ट्वीट से ऐलान किया कि पार्टी की राजनीति को लेकर बेटे चिराग पासवान जो फैसला लेंगे, उसे उनकी ओर से पहले से ही मंजूर माना जाए। वो चिराग के सभी फैसलों के साथ मजबूती से खड़े हैं। हाल में सीटों के बंटवारे को लेकर चिराग और नीतीश कुमार के बीच की तनातनी कई बार सार्वजनिक हो चुकी है। ट्वीट से पासवान ने साफ किया कि आरजेडी में तेजस्वी यादव की तरह एलजेपी में चिराग को बच्चा न समझा जाए। वो पार्टी के हित में सही या गलत फैसला लेने में सक्षम हैं।