पटना (Bihar) । बिहार के लाल की बात हो तो भोजपुरी सुपरस्टार खेसारी लाल यादव (Khesari Lal Yadav) नाम जरूर लिया जाता है, जो आज करोड़ों दिलों पर राज करते हैं। लेकिन, सुपर स्टार बनने के पहले उन्होंने बहुत संघर्ष किए थे। वो युवा अवस्था तक बिहार में भैंस चराते थे, फिर दूध घर-घर दूध बेंचते थे। बताते हैं 18 साल की उम्र के बाद बीएसएफ में जाने के बाद नौकरी छोड़ने वाले एक्टर खेसारी लाल यादव परिवार का खर्चा चलाने के लिए दिल्ली में लिट्टी-चोखा की दुकान चलाते थे, जिसमें उनकी पत्नी हाथ बटाती थी, जबकि उनके पिता चने बेंचते थे। आइये जानते हैं, कैसे गरीबी से लड़ते हुए बिहार के इस लाल ने हासिल किया अपना मुकाम।