पटना (Bihar) । बिहार के डीजीपी गुप्तेश्वर पांडेय (Gupteshwar Pandey) ने रिटायर होने के पांच माह पहले ही वीआरएस (Vrs) ले लिया है। चर्चा है कि वह एनडीए से बिहार विधानसभा चुनाव (Bihar Assembly Elections) लड़ना चाहते हैं। वैसे गुप्तेश्वर से पहले कई अफसरों (Officers) ने प्रशासनिक नौकरी छोड़कर राजनीति का रुख किया। ये लिस्ट बहुत लंबी है। खास बात यह है कि इसमें बिहार के भी कई शामिल हैं। देशभर में जिन अफसरों ने राजनीति (Politics) के लिए नौकरी छोड़ी उनमें कई काफी कामयाब हुए। मुख्यमंत्री (Chief Minister) तक का पद हासिल किया। कुछ मंत्री भी बने। हालांकि इक्का-दुक्का को राजनीति ज्यादा रास नहीं आई। आइए जानते हैं राजनीति में आने वाले ऐसे ही कुछ अफसरों के बारे में