पटना (Bihar) । बिहार में होनहारों की कमी नहीं है। लेकिन, आज से करीब 15-20 साल पहले सुविधाओं का बहुत कमी थी। इसके चलते यहां के प्रतिभाशाली बच्चे संघर्ष करते हुए आगे निकलने को मजबूर थे। कुछ ऐसा ही हुआ था जमुई जिले के सिकंदरा के रहने वाले सुमित कुमार के साथ, जिनके गांव में सुविधाएं पूरी तरह से नहीं मिल पाती है। हालांकि मां-बाप सीने पर पत्थर रखकर बच्चे को महज 8 साल में ही अपने से दूर भेज दिए थे, जो साल 2018 में घर लौटे तो आईएएस बनकर। उनका रूतबा देख मां-बाप तो क्या पूरा गांव ही दंग रह गया था।