पटना (Bihar) । बिहार के किसान अपनी बदहाली पर आंसू बहा रहे हैं। लेकिन, किसान नेता करोड़ों में खेल रहे हैं। यकीन नहीं तो पहले चरण में 28 अक्टूबर को होने वाले 71 विधानसभा सीट के लिए किए गए 40 नेताओं के एफिडेविट देखा जा सकता, जो खुद को किसान बताते हैं। मगर, उनकी संपत्ति करोड़ों की है। ऐसे में सवाल उठता है कि जब नेशनल सैंपल सर्वे ऑफिस (एनएसएसओ) द्वारा वर्ष 2012-13 में किसानों की मासिक आय पर किए गए सर्वे में बताया गया कि बिहार के किसानों की आय मात्र 3558 रुपए हैं, तो फिर,ये किसान नेता करोड़पति कैसे?