क्या एलजेपी संग पका रहे खिचड़ी
कुछ चर्चाओं में चिराग पासवान का नाम भी मुख्यमंत्री के चेहरे के तौर पर भी सामने आया। हालांकि इसे एनडीए में एलजेपी की ओर से दबाव बनाने की रणनीति के तौर पर देखा गया। कुछ भी हो, लेकिन संकेतों से ये तो साफ है कि एलजेपी बिहार चुनाव को लेकर एनडीए में अपनी भूमिका से संतुष्ट नहीं है। महादलित नेता के रूप में हिन्दुस्तानी अवामी मोर्चा के जीतनराम मांझी के आने की घटना भी एलजेपी के असंतोष को बढ़ाने वाला ही होगा।
(फोटो : चिराग और रामविलास पासवान)