ये हैं बिहार 10वीं के टॉपर हिमांशु, मां 5वीं पास तो पिता बेचते हैं सब्जी..यह है बेटे की सफलता का राज

पटना. बिहार बोर्ड ने मैट्रिक कक्षा के रिजल्ट (Bihar Board 10th Result) जारी कर दिए हैं। हिमांशु राज ने 10वीं की परीक्षा में टॉप किया है। उन्हें इस परीक्षा में 96.2 प्रतिशत अंक मिले हैं यानी उनके 500 में से 481 नंबर आए हैं। एक इंटरव्यू में हिमांशु ने बताया कि वह आगे चलकर एक सॉफ्टवेयर इंजीनियर बनना चाहते हैं। 
 

Asianet News Hindi | Published : May 26, 2020 9:45 AM IST / Updated: May 26 2020, 03:46 PM IST

16
ये हैं बिहार 10वीं के टॉपर हिमांशु, मां 5वीं पास तो पिता बेचते हैं सब्जी..यह है बेटे की सफलता का राज

बता दें कि हिमांशु ने 10वीं टॉप करने के लिए रोज 14 घंटे पढ़ाई किया करते थे। इसके लिए उन्होंने मोबाइल और टीवी तक छोड़ रखा था। हिमांशु ने बताया कि उनको यकीन था कि वह जरूर दसवीं के टॉप-10 में जगह बनाएंगे। लेकिन, यह उम्मीद नहीं थी कि वह टॉप ही कर लेंगे।

26

हिमांशु ने 10वीं टॉप आन के लिए स्कूल के अलावा एक कोचिंग भी ज्वॉइन कर रखी थी। बता दें कि उनके पिता सुभाष सिंह भी खुद एक ट्यूशन टीचर हैं और वह भी रोज अपने बेटे को मार्गदर्शन दिया करते थे। हिमांशु ने बताया कि यह परिणाम मेरे पापा की कड़ी मेहनत और टीचर के ज्ञान के कारण ही मुझे अच्छे नंबर मिले हैं।

36

हिमांशु ने बताया कि मैं रोज पेपर देकर आता तो घर आकर उसके उत्तर बुक में मिलाता था। ताकि मैंने क्या सही और क्या गलत किया है। हिमांशु का कहना है कि साइंस स्ट्रीम से 12वीं करूंगा और एक अच्छे कॉलेज में एडमिशन लूंगा।

46

हिमांशु के पिता सुभाष सिंह ग्रेजुएशन किया हुआ है और मां मंजू देवी पांचवीं पास हैं। सुभाष  सिंह के पास थोड़ी बहुत जमीन है, जिसमें वह सब्जी उगाकर बेचते हैं, इसके साथ ही वो गांव मे बच्चों को ट्यूशन पढ़ाते हैं। बेटे की कामयाबी पर सुभाष सिंह ने बताया-आज हमारे बेटे ने मेरा सपना पूरा कर दिया। हम लोगों ने उससे कभी कोई घर का काम नहीं कराया, ताकि वह किसी तरह से डिस्टर्ब हो। मां ने कहा-वह बहुत मेहनत करता था, हम चाहकर भी कुछ उससे नहीं कराते थे, आज उसने उन सब बातों की लाज रख ली। आगे भी हम दोनों उसको ऐसे ही सपोर्ट करते रहेंगे, ताकि वह अपने सपने को पूरा कर सके।

56


हिमांशु राज रोहतास जिले के जनता हाई स्कूल तेनुअज के विद्यार्थी हैं।  बिहार टॉपर हिमांशु राज रोहतास जिले के दिनारा प्रखंड के तेनुअज पंचायत के नटवार कला गांव वार्ड नं 10 का निवासी है।

66


ये हैं बिहार दसवीं बोर्ड के टॉप-10
1. हिमांशु राज, कुल नंबर (481)
2. दुर्गेश कुमार, कुल नंबर (480)
3. शुभम कुमार, कुल नंबर (478)
4. राजवीर, कुल नंबर (478)
5. जूली कुमारी, कुल नंबर (478)
6. सन्नू कुमार, कुल नंबर (477)
7. मुन्ना कुमार, कुल नंबर (477)
8. नवनीत कुमार, कुल नंबर (477)
9. रंजीत कुमार गुप्ता, कुल नंबर (476)
10 अंकित राज, कुल नंबर (475)

Share this Photo Gallery
click me!
Recommended Photos