पिता लालू यादव को याद कर भावुक हो रहे तेज प्रताप, लॉकडाउन में मां से खूब मिल रहा दुलार

Published : Apr 28, 2020, 06:35 PM IST

पटना। लॉकडाउन में लोग अपने-अपने घरों में कैद हैं। राजद नेता और विधायक तेज प्रताप यादव भी अपने घर में हैं। इस दौरान उन्हें मां राबड़ी देवी का प्यार और दुलार भरपूर मिल रहा है। लेकिन जेल की सजा काट रहे पिता लालू प्रसाद यादव के स्वास्थ्य को लेकर वे चिंतित है। 

PREV
14
पिता लालू यादव को याद कर भावुक हो रहे तेज प्रताप, लॉकडाउन में मां से खूब मिल रहा दुलार

तेजप्रताप ने ट्विटर पर अपने घर की कुछ तस्वीरें शेयर की हैं। जिसमें उनकी मां राबड़ी देवी उनके बाल संवारती नजर आ रही हैं। तस्वीरों में मां-बेटे का प्यार दिख रहा है। बिहार की पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी अपने बड़े बेटे तेज प्रताप के बालों को बड़े के इत्मिनान से बनाती नजर आ रही हैं। 

24

इस तस्वीर को ट्विटर पर शेयर करते हुए तेज प्रताप ने पिता लालू प्रसाद यादव को याद करते हुए मिस यू पापा लिखा है। लालू इस समय चारा घोटाले में मिला सजा को काट रहे हैं। वो रांची जेल में हैं। लेकिन तबियत खराब होने के कारण उनका रिम्स में इलाज चल रहा है। 

34

हालांकि रिम्स में उनका इलाज करने वाले डॉक्टर को कोरोना की आशंका में क्वारेंटाइन किया गया है। इस बात से लालू के परिवार में भी चिंता है। लालू के छोटे बेटे ने भी ट्वीट कर पिता के स्वास्थ्य को लेकर अपनी चिंताएं जाहिर की हैं। 

44

लालू यादव के छोटे बेटे तेजस्‍वी यादव ने पिता के स्वास्थ्य को लेकर अपनी चिंता जताते हुए ट्वीट किया। उन्होंने लिखा, "मैं ये जानकार बहुत चिंतित हूं कि मेरे पिता का इलाज कर रहे चिकित्सक कोविड संक्रमित हो सकते हैं। 72 साल के मेरे पिता कई बीमारियों से जूझ रहे हैं। कोरोना से संक्रमित होने की आशंका को ध्‍यान रखते हुए उनके देखरेख में अत्‍यधिक ऐहतियात बरती जानी चाहिए।"

बिहार की राजनीति, सरकारी योजनाएं, रेलवे अपडेट्स, शिक्षा-रोजगार अवसर और सामाजिक मुद्दों की ताज़ा खबरें पाएं। पटना, गया, भागलपुर सहित हर जिले की रिपोर्ट्स के लिए Bihar News in Hindi सेक्शन देखें — तेज़ और सटीक खबरें Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories