पटना (Bihar) । बिहार विधानसभा चुनाव (Bihar Assembly Elections) की 243 सीटों पर तीन चरण में वोटिंग होनी है। दूसरे चरण में तीन नवंबर को 94 सीटों पर होने वाले चुनाव में चार मंत्रियों, दर्जन भर बाहुबलियों और प्रमुख नेताओं के नाते-रिश्तेदारों की प्रतिष्ठा फंसी हुई है। इनमें सबसे ज्यादा लालू परिवार के पराक्रम की परीक्षा होनी है। जी हां आरजेडी (RJD) सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव (Lalu Prasad Yadav) के बेटे तेजस्वी यादव (Tej Pratap Yadav) का राघोपुर (Raghopur) में मुकाबला भाजपा (BJP) तो हसनपुर (Hasanpur) से चुनाव लड़ रहे तेजप्रताप (Tej Pratap) का जेडीयू (JDU) प्रत्याशी से है। ऐसे में सबसे दिलचस्प मुकाबला इसी चरण में देखने को मिल सकता है। बता दें कि मुन्ना शुक्ला (Munna Shukla) रीतलाल (Reetlal) जैसे कई बाहुबली भी इसी चरण में चुनाव लड़ रहे हैं, जिसके बारे में हम आपको बता रहे हैं।