Published : Jul 13, 2020, 09:19 AM ISTUpdated : Jul 13, 2020, 09:23 AM IST
मुजफ्फरपुर ( Bihar) । अपनी बेटी से जिस्मानी संबंध बनाने में नाकाम होने पर आखिरकार आपा खो बैठा। उसे और बचाने आई बीवी को गोली मार दी। दोनों को मरा समझकर छोड़कर भाग गया। घायल मां-बेटी का इलाज बैरिया स्थित एक निजी अस्पताल में चल रहा है। गोलीबारी की ये घटना कांटी थाना इलाके के बारमतपुर की है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
ब्रम्हपुरा थाना इलाके के एक मुहल्ले की महिला साबिया (काल्पनिक नाम) ने अपने शौहर के इंतकाल के बाद साल 2009 में कांटी बारमतपुर के फकीर बशीरी नामक युवक से निकाह किया था।
27
महिला साबिया की दो बेटियां और एक बेटा था। बाद में फकीर से भी उसे एक बेटा हुआ। लेकिन, शुरु से हीं हवसी फकिर की गंदी नजर बड़ी बेटी रुखसाना (काल्पनिक नाम) पर लगी थी। (प्रतीकात्मक फोटो)
37
रुखसाना बताती है कि पहले से ही बहाने बनाकर फकीर उसके साथ गलत नीयत से छेड़छाड़ करता था, जब उसे इसकी समझ हुई तो मां को बताया और दोनो ने विरोध करना शुरू किया। इस बीच फकीर ने रुखसाना से कई बार फिजिकल होने की भी कोशिश की। इसी वजह से पति-पत्नी में विवाद हो गया और राबिया अपने मायके में रहने लगी।(प्रतीकात्मक फोटो)
47
रुखसाना का आरोप है कि इसी बीच फकीर ने उसके साथ निकाह का एक फर्जी निकाहनामा तैयार करा लिया और उसे बतौर बीवी साथ रहने के लिए दबाब बनाने लगा।(प्रतीकात्मक फोटो)
57
डरी सहमी साबिया ने बेटी को उसकी खाला के पास दिल्ली भेज दिया। पिछले दिनों रुखसाना जब दिल्ली से लौटी तो फकीर उसे बीबी बता कर साथ रहने की ज़िद करने लगा। (प्रतीकात्मक फोटो)
67
रविवार को साबिया अपने सभी बच्चों को लेकर फकिर के गांव बारमतपुर पहुंची और उसे समझा रही थी कि बेटी को बेटी की तरह रखना चाहिए, इसी दौरान फकीर गुस्से में आ गया और अवैध हथियार निकालकर रुखसाना को निशाना बनाकर फायरिंग शुरू कर दी।(प्रतीकात्मक फोटो)
77
भागने के दौरान रुखसाना के हाथ में एक गोली लगी और पार कर गई। लेकिन, उसे बचाने आई मां को दो गोलियां लग गई है। साबिया को एक गोली सीने के पास तो दूसरी गोली कमर के पास लगी है। घायल मां-बेटी का इलाज बैरिया स्थित एक निजी अस्पताल में चल रहा है। मुजफ्फरपुर पुलिस मामले की जांच में जुटी है।(प्रतीकात्मक फोटो)
बिहार की राजनीति, सरकारी योजनाएं, रेलवे अपडेट्स, शिक्षा-रोजगार अवसर और सामाजिक मुद्दों की ताज़ा खबरें पाएं। पटना, गया, भागलपुर सहित हर जिले की रिपोर्ट्स के लिए Bihar News in Hindi सेक्शन देखें — तेज़ और सटीक खबरें Asianet News Hindi पर।