पटना (बिहार). कोरोना के कहर के बीच मुस्लिम समुदाय का पवित्र माने जाने वाला रमजान का महीना शुरू हो गया है। इस पूरे माह रोजे रखे जाते हैं और अल्लाह की इबादत की जाती है। कहते हैं जो दिल से मांगता है उसकी दुआ जरूर पूरी होती है। इसी बीच आरजेडी सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव की बेटी रोहिणी आचार्य ने अपने पिता के स्वास्थ्य में सुधार और जेल से रिहा होने के लिए रोजा रखने का फैसला लिया है। उन्होंने इस बात की जानकारी खुद ट्वीट करके दी है। बता दें कि चारा घोटाला मामले में आरोपी बनाए गए लालू यादव की तबीयत इन दिनों ज्यादा खराब है। उनका इलाज डॉक्टरों की सलाह पर दिल्ली के एम्स में चल रहा है।