लालू यादव की विदेश में रहने वाली बेटी ने रखा रोजा, ट्वीट कर कह दी ऐसी बात..भड़के लोग होने लगीं ट्रोल

पटना (बिहार). कोरोना के कहर के बीच मुस्लिम समुदाय का पवित्र माने जाने वाला रमजान का महीना शुरू हो गया है। इस पूरे माह रोजे रखे जाते हैं और अल्लाह की इबादत की जाती है। कहते हैं जो दिल से मांगता है उसकी दुआ जरूर पूरी होती है। इसी बीच आरजेडी सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव की बेटी रोहिणी आचार्य ने अपने पिता के स्वास्थ्य में सुधार और जेल से रिहा होने के लिए रोजा रखने का फैसला लिया है। उन्होंने इस बात की जानकारी खुद ट्वीट करके दी है। बता दें कि चारा घोटाला मामले में आरोपी बनाए गए लालू यादव की तबीयत इन दिनों ज्यादा खराब है। उनका इलाज डॉक्टरों की सलाह पर दिल्ली के एम्स में चल रहा है।

Asianet News Hindi | Published : Apr 14, 2021 1:11 PM IST
17
लालू यादव की विदेश में रहने वाली बेटी ने रखा रोजा, ट्वीट कर कह दी ऐसी बात..भड़के लोग होने लगीं ट्रोल


रोहणी आचार्य ने रमजान शरू होन से पहले ट्वीट कर कहा कि ''कल से रमज़ान का पाक महीना शुरू हो रहा है! इस साल हमने भी फैसला किया है कि पूरे महीने अपने पापा के सेहतयाबी और सलामती के लिए रोज़े रखूंगी! पापा की हालत में सुधार हो और जल्दी न्याय मिल सके इसकी भी दुआ करूँगी''! साथ ही मुल्क में अमन चैन हो इसलिए ईश्वर / अल्लाह से कामना करूँगी।

27


बता दें कि रोहणी के रोजा रखने वाली बात पर सोशल मीडिया में यूजर ने उनको ट्रोल करना शुरू कर दिया। हालांकि उन्होंने फिर से  ट्वीट कर कहा-साथ मे चैती नवरात्र भी है, मेरे अंदर इनती हिम्मत है कि मैं दोनों पावन पर्व पूरी निष्ठा के साथ पूरा कर सकती हूं! मुझे किसी ज़हरीले परवरिश की नफ़रती सोच से कोई फ़र्क़ नहीं पड़ता। आप सभी को चैती नवरात्र की भी हार्दिक शुभकामनाएं।

37


वहीं बिहार के पूर्व डिप्टी सीएम सुशील कुमार मोदी ने रोहिणी आचार्य के इस ऐलान के बाद निशाना साथा, उन्होंने ट्वीट कर कहा-आज जमानत पर उनकी रिहाई के लिए परिवार के जो सदस्य व्रत और रोजा, दोनों रखने करने की बात कर रहे हैं, वे दरअसल किसी भी उपासना पद्धिति के प्रति ईमानदार नहीं हैं। उससे कुछ होने वाला नहीं।  लालू परिवार सत्ता और सम्पत्ति के लिए ईश्वर- छठी मइया और अल्ला को भी धोखा देने की कोशिश करता रहा। लालू प्रसाद न ठीक से हिंदू हो पाये, न इस्लाम की शिक्षा ग्रहण कर पाये। कोई भी धर्म गरीबों-दलितों को सताने की इजाजत नहीं देता। उन्हें न्यायिक प्रक्रिया की तरह जो सजा मिली है, उसे पूरा कर अपने किये का प्रायश्चित करना चाहिए।
 

47

बता दें कि इससे पहले उन्होंने लालू यादव के रिहाई के लिए राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद एक पत्र भी लिखा था, जिसमें उन्होंने पिता लालू की रिहाई की मांग की थी।  उन्होंने लिखा था कि ''देश के महामहिम राष्ट्रपति को एक पत्र “आज़ादी पत्र” ग़रीबों के भगवान आदरणीय श्री लालू प्रसाद यादव जी के लिए...इस मुहिम से जुड़े और अपने नेता के आज़ादी के लिए अपील करें। जिसने हमें ताकत दी, आज वक्त उनकी ताकत बनने का। हम और आप बड़े साहब की ताकत हैं।''

57

बता दें कि रोहणी लालू यादव की दूसरे नंबर की बेटी हैं। रोहणी ने एक सॉफ्टवेयर इंजीनियर समरेश सिंह से शादी की है। जो विदेश में नौकरी करता है, रोहिणी अपने 3 बच्चे और पति के साथ सिंगापुर में रहती हैं। (अपने तीनों बच्चों के साथ रोहणी)

67

रोहणी ने जमशेदपुर के एमजीएम मेडिकल कॉलेज से एमबीबीएस कोर्स किया हुआ है। लेकिन उन्होंने डॉक्टरी की प्रेक्ट्रिस नहीं की है। 7 जून 2000 को पटना से हुआ था। बताया जाता है कि उनकी बारात में करीब 25 हाजार बाराती आए हुए थे। (अपने पति समरेश सिंह के साथ रोहणी)

77


रोहणी आचार्य अपनी बहनें और भाई तेजस्वी यादव के साथ।  

Share this Photo Gallery
click me!

Latest Videos