दरअसल, लालू यादव को हार्ट, डायबिटीज़ के साथ किडनी में भी समस्या है। ऐसे में अब फेफड़ों में पानी जम जाने से हालत चिंताजनक बनी हुई है। रिम्स मेडिकल बोर्ड की बैठक में डॉक्टरों ने यह फैसला किया है कि कुछ दिन तक लालू का इलाज एम्स में ही चलेगा। वहीं बेटे तेजस्वी यादव ने कहा कि पिता जी की पहले ही दिल की सर्जरी की गई, वह किड़नी के भी मरीज हैं।