मां कहती हैं, ज्योति इतना लंबा साइकिल चलाकर आई इसी वजह से हमारा घर बन रहा है। ज्योति को ढाई लाख रुपए कैश मिले थे। इसके अलावा अकाउंट में भी पैसा आया है। करीब 6 लाख रुपए सब जोड़कर हुए हैं, जो कैश आया है, उसी से हम घर बना रहे हैं। वो खुश होकर बताती हैं, अब हमें सब पहचानते भी हैं।