कोरोना से बदल गया पति-पत्नी के जीवन का मकसद, ठीक होते ही खोल लिया ऑक्सीजन बैंक

Published : Jul 28, 2020, 02:48 PM IST

पटना (Bihar) । आज कोरोना संक्रमित मरीजों  के लिए एक पति-पत्नी सहारा बन गए हैं। जब सरकार और प्रशासन की तरफ से कोई सुविधा नहीं मिलती है तो वे ऑक्सीजन सिलेंडर लेकर पहुंचते हैं। इसके लिए उन्होंने बकायदा ऑक्सीजन बैंक बनाया है। बता दें कि पति के कोरोना से संक्रमित होने के बाद पीएमसीएच में ऑक्सीजन सिलेंडर के लिए पत्नी को दर-दर की ठोकरें खानी पड़ी थी। किसी भी तरह कई पैरवी करने के बाद पति को ऑक्सीजन सिलेंडर मिल पाया और वह धीरे-धीरे ठीक होने लगे, अब पूरी तरह से ठीक होने के बाद इस मुहिम में लग गए, ताकि उनकी तरह और किसी को परेशानियों का सामना न करना पड़े।

PREV
15
कोरोना से बदल गया पति-पत्नी के जीवन का मकसद, ठीक होते ही खोल लिया ऑक्सीजन बैंक


कोरोना से उबरने के बाद पटना निवासी गौरव राय और उनकी पत्नी अरुणा ने ऑक्सीजन सिलेंडर बैंक बनाना शुरू किया है। यह बैंक ऑक्सीजन सिलेंडर इकट्ठा करता है और जरूरतमंद लोगों को मुहैया कराते है।

25


ऑक्सीजन देने की ट्रेनिंग गौरव ले चुके हैं। गौरव ने इस मुहिम को शुरू करने के लिए अपने कुछ नजदीकी दोस्तों से मदद ली। आज गौरव के पास ऑक्सीजन के 30 सिलेंडर हैं।
 

35


गौरव बकाते हैं कि यदि कोई भी फोन करता है तो वे खुद अपनी गाड़ी से ऑक्सीजन सिलेंडर लेकर उनके घर तक पहुंचते हैं या फिर जिस हॉस्पिटल में कोरोना संक्रमित मरीज भर्ती होते हैं वहां पहुंचकर उन्हें ऑक्सीजन सिलेंडर मुहैया कराते हैं।

45


गौरव राय बताते हैं कि वे कोई एनजीओ नहीं चलाते हैं और न ही उनका कोई ट्रस्ट है। बस वो समाज सेवा करते हैं।
 

55


गौरव ने कहा कि वे 86 बार रक्तदान कर चुके हैं। साथ ही कोरोना संक्रमण से उबरने के बाद अब इनका लक्ष्य है कि जो मरीज ज्यादा क्रिटिकल पोजीशन में है उनको यह अपना प्लाज्मा भी डोनेट करेंगे। बता दें कि कई बीमारियों से लड़ने वाले गौरव आज पटना में समाजसेवा के रूप में एक जाना माना नाम हो चुके हैं।

Recommended Stories