Published : Aug 09, 2020, 12:16 PM ISTUpdated : Aug 09, 2020, 12:30 PM IST
औरंगाबाद ( Bihar)। प्रेमी के घर जाने के बाद प्रेमिका ने वापस अपने घर जाने से इंकार कर दिया। इससे नाराज भाई ने प्रेमिका और उसके प्रेमी की चाकू से वार कर हत्या कर दिया। इसके बाद परिजनों की मदद से दोनों शवों को ठिकाने लगाने श्मशान घाट ले गए। लेकिन, किसी तरह इसकी सूचना पुलिस को हो गई। पुलिस ने तत्काल श्मशान घाट पहुंचकर चिता को बुझाकर अधजले दोनों शवों को बरामद कर लिय। साथ ही शवों को पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेजा गया है। पुलिस ने इस मामले में चार लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है। यह घटना औरंगाबाद जिले के मुफस्सिल थाना क्षेत्र में शनिवार की है।
कपसिया गांव के रहने वाले नीरज कुमार (19) का पड़ोस में रहने वाली अमृता कुमारी (18) से पिछले दो वर्षो से प्रेम प्रसंग चल रहा था।
25
अमृता औरंगाबाद में पढ़ती थी, जबकि नीरज गुजरात के सूरत में रहकर काम करता था। नीरज कुछ ही दिन पहले अपने गांव लौटा था। शनिवार को अमृता कुमारी अपने प्रेमी नीरज के घर चली गई।
(प्रतीकात्मक फोटो)
35
बहन के प्रेमी के घर जाने की जानकारी जब परिजनों को हुई तो वे लड़की के भाई के साथ नीरज कुमार के घर पर उसे लाने के लिए गए। लेकिन, अमृता ने अपने घर जाने से इनकार कर दिया। इसके बाद अमृता के परिजन आक्रोशित हो गए।
(प्रतीकात्मक फोटो)
45
आरोप है कि अमृता के भाई ने अपनी बहन व उसके प्रेमी नीरज कुमार की हत्या चाकू से वारकर कर दी। बताते हैं कि वारदात को अंजाम देने के बाद दोनों के शव परिजन अंतिम संस्कार के लिए श्मशान घाट ले गए। लेकिन, किसी तरह इसकी सूचना पुलिस को हो गई।
(प्रतीकात्मक फोटो)
55
पुलिस ने तत्काल श्मशान घाट पहुंचकर चिता को बुझाकर अधजले दोनों शवों को बरामद कर लिय। साथ ही शवों को पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेजा गया है। पुलिस का कहना है कि इस मामले में चार लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है।
(प्रतीकात्मक फोटो)
बिहार की राजनीति, सरकारी योजनाएं, रेलवे अपडेट्स, शिक्षा-रोजगार अवसर और सामाजिक मुद्दों की ताज़ा खबरें पाएं। पटना, गया, भागलपुर सहित हर जिले की रिपोर्ट्स के लिए Bihar News in Hindi सेक्शन देखें — तेज़ और सटीक खबरें Asianet News Hindi पर।