Published : Aug 21, 2020, 08:57 AM ISTUpdated : Aug 21, 2020, 11:09 AM IST
पटना (Bihar). एक्टर सुशांत सिंह राजपूत की मौत के मामले में जांच करने के लिए सीबीआई टीम मुंबई पहुंच गई है। मुंबई में टीम ने सुशांत सिंह के कुक को हिरासत में लिया है। कुक से इस मामले में पूछताछ की जाएगी। सीबीआई बांद्रा पुलिस से दस्तावेज लेने के लिए स्टेशन पुहंच गई है। इस मामले में जांच के लिए सीबीआई ने 10 सदस्यों की टीम बनाई है, जो तीन हिस्सों में काम करेगी। लेकिन, जांच अधिकारियों के सामने कई चुनौतियों का सामना करना पड़ सकता है।
पहली टीम को इस मामले से जुड़े सभी दस्तावेज जैसे- केस डायरी, क्राइम सीन के फोटो, पोस्टमार्टम रिपोर्ट, एफएसएल रिपोर्ट और दर्ज किए गए गवाहों के बयान की कॉपी को जमा करने की जिम्मेदारी दी गई है।
26
दूसरी टीम, रिया चक्रवर्ती और उनके परिवार से जुड़े लोग, सुशांत के पूर्व मैनेजर,उनके घर पर काम करने वाले लोगों से पूछताछ करेगी। मौका-ए-वारदात पर मौजूद सभी लोगों के बयान नए सिरे से दर्ज करेगी।
36
तीसरी टीम, इस मामले में प्रोफेशनल रंजिश, बॉलीवुड के नामचीन लोग और सुशांत का पोस्टमार्टम करने वाले डॉक्टरों से भी पूछताछ करेगी। सीन ऑफ क्राइम को रीक्रिएट करने का जिम्मा भी इसी टीम को दिया गया है।
46
जांच में चुनौतियां भी जाएंगी। इसमें सबसे प्रमुख सुशांत की मौत के दो माह से अधिक हो गए, ऐसे में घटनास्थल पर साक्ष्य मिटने की संभावना है।
56
मुंबई पुलिस का पूरा रिकॉर्ड मराठी भाषा में है और उसे मराठी से रोमन में अनुवाद कराने में वक्त लग सकता है। इनमें 56 गवाहों के बयान भी हैं।
66
मुंबई पुलिस का पूरा रिकॉर्ड मराठी भाषा में है। उसे मराठी से रोमन में अनुवाद कराने में समय लग सकता है। इनमें 56 गवाहों के बयान भी हैं।
बिहार की राजनीति, सरकारी योजनाएं, रेलवे अपडेट्स, शिक्षा-रोजगार अवसर और सामाजिक मुद्दों की ताज़ा खबरें पाएं। पटना, गया, भागलपुर सहित हर जिले की रिपोर्ट्स के लिए Bihar News in Hindi सेक्शन देखें — तेज़ और सटीक खबरें Asianet News Hindi पर।