सीएम की सुरक्षा में हुई बड़ी चूक, काफिले में घुसा ट्रक, फिर...

Published : Jun 25, 2020, 09:54 AM ISTUpdated : Jun 25, 2020, 09:55 AM IST

पटना ( Bihar) । बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की सुरक्षा में बड़ी चूक हुई है। मधुबनी जाते समय काफिले में ट्रक घुस गया। राहत की बात यह रही कि मुख्यमंत्री की गाड़ी ट्रक के संपर्क में आए बिना ही सुरक्षित निकाल लिया गया। वहीं, इस लापरवाही पर संबंधित एरिया के थानेदार को सस्पेंड कर दिया गया है। बता दें कि सीएम निरीक्षण करने निकले थे।

PREV
15
सीएम की सुरक्षा में हुई बड़ी चूक, काफिले में घुसा ट्रक, फिर...


मुजफ्फरपुर जिले के केवटसा में थानेदार मविनय कुमार की लापरवाही से मुख्यमंत्री नीतिश कुमार के काफिले में अचानक से एक ट्रक घुस आया। इससे सीएम की सुरक्षा में तैनात सुरक्षाकर्मियों में हडकंप मच गया।

25


राहत की बात यह रही कि मुख्यमंत्री नीतिश कुमार की गाड़ी ट्रक के संपर्क में आए बगैर बायीं ओर से सुरक्षित निकाल ली गई। कारकेड में एसएसपी जयंतकांत ने ट्रक के नंबर को चिह्नित किया।

35

मुख्यमंत्री को दरभंगा सीमा में छोड़ने के बाद एसएसपी जयंतकांत ने स्वयं उसी लेन पर वापस आकर ट्रक व एक पिकअप को जब्त कर गायघाट थाने को सौंप दिया।
 

45


एसएसपी जयंतकांत इसके बाद थानेदार मविनय कुमार की लापरवाही पर उन्हें जमकर फटकार लगाई। साथ ही देर रात उन्हें निलंबित कर दिया गया।
 

55


मुख्यमंत्री नीतिश कुमार निरीक्षण करने निकले थे। बिना पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के चलते अधिकारियों में हड़कंप मचा था। 

बिहार की राजनीति, सरकारी योजनाएं, रेलवे अपडेट्स, शिक्षा-रोजगार अवसर और सामाजिक मुद्दों की ताज़ा खबरें पाएं। पटना, गया, भागलपुर सहित हर जिले की रिपोर्ट्स के लिए Bihar News in Hindi सेक्शन देखें — तेज़ और सटीक खबरें Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories