वहीं इस मामले की जांच कर रहे एसएचओ संजीव कुमार ने बताया कि पीड़िता खुद एक पुलसिकर्मी है। जो कि दूसरे जिले में पदस्थ है। उसने बैंक प्रबंधक अमित कुमार पर शादी का झांसा देकर यौन शोषण करने का आरोप लगाया है। मामला जानने के बाद पता चला है कि आरोपी एक किराए के मकान में रहता था, जहां वह सिपाही को अपनी पत्नी की तरह रखता था। हमने आरोपी के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है, छानबीन शुरू कर दी गई है।