दर्दभरी कहानी लेकर दर-दर भटक रही लेडी कांस्टेबल, सिपाही होकर भी इंसाफ के लिए काट रही थाने के चक्कर


खगड़िया (बिहार). पुलिस के पास लोग अपनी फरियाद लेकर इंसाफ लेने के लिए जाते हैं, उनको यकीन होता है कि वह उसको न्याय दिलाएंगे। लेकिन बिहार में एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है। जहां खाकी वर्दी पहने एक लेडी कांस्टेबल इंसाफ के लिए दर-दर भटक रही है। वह थाने के चक्कर काटती है और वहां जाकर अपनी दर्दभरी कहानी सुनाती है।  लेकिन पुलिस में होने के बावजूद भी उसे न्याय नहीं मिल पा रहा है।

Asianet News Hindi | Published : Jan 5, 2021 3:18 PM IST
15
दर्दभरी कहानी लेकर दर-दर भटक रही लेडी कांस्टेबल, सिपाही होकर भी इंसाफ के लिए काट रही थाने के चक्कर


दरअसल, यह हैरान कर देने वाला मामला खगड़िया जिले के चित्रगुप्तनगर थाने का है। जहां अविवाहित महिला पुलिस सिपाही ने एक बैंक मैंनेजर पर शादी का झांसा देकर तीन साल तक यौन शोषण करने का गम्भीर आरोप लगाया है। हालांकि पीड़िता के कई दिन चक्कर काटने के बाद पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

25


लेडी कांस्टेबल ने अपनी दर्दभरी कहानी में बताते हुए कहा कि तीन साल पहले सोशल मीडिया के जरिए उसकी दोस्ती अमित कुमार नाम के युवक से हुई थी। अमित बिहार ग्रामीण बैंक के प्रबंधक पद पर नौकरी करता है। उसने मुझसे प्यार का नाटक किया और  शादी का वादा करके मेरे साथ तीन साल तक यौन शोषण करता रहा। जब कभी मैं उससे विवाह करने का बोलती तो वह बहाना कर देता था।

35


पीड़िता ने बताया कि अब अमित किसी दूसरी लड़की से सगाई करके उससे शादी करने वाला है। युवती ने कहा कि वह मेरी जिंदगी बर्बाद करके कैसे दूसरी लड़की से शादी कर सकता है। इसलिए में चाहती हूं कि उसे गिरफ्तार किया जाए। ताकि वह किसी और की जिदंगी तबाह ना कर सके।
 

45


महिला सिपाही ने बताया कि अमित कुमार और में दोनों अलग-अलग जिलों में नौकरी करते थे। लेकिन मैं अक्सर छुट्टी लेकर उससे मिलने के लिए आती थी, तो वह मुझे पत्नी के रूप में अपने घर पर रखता था। उसने मेरे साथ वह सब किया जो एक पति पत्नी के साथ करता है। लेकिन इसी बीच उसने दूसरी लड़की से इंगेजमेंट कर ली। वह धमकी देता है कि मैं तुमसे शादी नहीं करूंगा। 

55


वहीं इस मामले की जांच कर रहे एसएचओ संजीव कुमार ने बताया कि पीड़िता खुद एक पुलसिकर्मी है। जो कि दूसरे जिले में पदस्थ है। उसने  बैंक प्रबंधक अमित कुमार पर  शादी का झांसा देकर यौन शोषण करने का आरोप लगाया है। मामला जानने के बाद पता चला है कि आरोपी एक किराए के मकान में रहता था, जहां वह सिपाही को अपनी पत्नी की तरह रखता था। हमने आरोपी के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है, छानबीन शुरू कर दी गई है।

Share this Photo Gallery
click me!

Latest Videos