कौन है JDU का ये बाहुबली विधायक जिसके कारनामों की वजह से विपक्ष के निशाने पर आ जाते हैं CM नीतीश?

गोपालगंज। बिहार की राजनीति में हमेशा से बाहुबलियों का दबदबा रहा है। राज्य की कोई भी पार्टी इस आरोप से नहीं बच सकती कि उसने आपराधिक छवि के नेताओं को टिकट नहीं दिए। बिहार में विधानसभा चुनाव होने वाले हैं। बिहार के बाहुबली सीरीज के तहत एशियानेट न्यूज अपने पाठकों को आपराधिक और दागी छवि का आरोप झेलने वाले नेताओं की जानकारी देता है। ये कहानी जेडीयू के ऐसे ही विधायक अमरेंद्र पांडे उर्फ पप्पू पांडे की है जिनपर हत्या से लेकर फिरौती तक कई संगीन आरोप हैं। 
 

Asianet News Hindi | Published : Aug 29, 2020 2:17 PM IST / Updated: Aug 29 2020, 07:49 PM IST
17
कौन है JDU का ये बाहुबली विधायक जिसके कारनामों की वजह से विपक्ष के निशाने पर आ जाते हैं CM नीतीश?

अमरेंद्र का नाम इसी साल कुछ महीने पहले गोपालगंज ट्रिपल मर्डर केस में भी आया था। तेजस्वी यादव ने आरोप लगाया था कि ये हत्याकांड कुचायकोट विधानसभा क्षेत्र के बाहुबली जेडीयू विधायक अमरेंद्र पांडेय के इशारे पर हुई। अमरेंद्र के अलावा उनके कुनबे में मुकेश पांडेय और सतीश पांडेय पर भी आरोप लगे हैं। 

27

हालांकि अमरेंद्र जनता के बीच हमेशा साफ छवि बनाने की कोशिश में रहते हैं। वो रॉबिनहुड की तरह जनता की मदद करते हैं। ये दूसरी बात है कि उनके नाम दर्ज मामलों से उनका एक अलग ही खौफनाक रूप नजर आता है। 

37

सतीश पांडेय भी गोपालगंज के बाहुबलियों में शुमार किए जाते हैं। इनपर पूर्व मंत्री बृज बिहारी की हत्या का आरोप है। इस मामले में वो कई बार जेल के अंदर बाहर हो चुके हैं। अमरेंद्र सिर्फ 12वीं पास हैं लेकिन करोड़ों की संपत्ति के मालिक हैं। 

47

पार्टी कोई भी हो अमरेंद्र को फर्क नहीं पड़ता। पहली बार 2010 में बसपा के टिकट पर विधायक बने। 2015 में पार्टी बदल ली और जेडीयू से चुनाव लड़ा। इस बार भी उन्हें विधायक बनने से कोई नहीं रोक पाया। 

57

अमरेंद्र पर लगे आपराधिक आरोपों की जिक्र की जाए तो लिस्ट छोटी पड़ जाएगी। उनके ऊपर हत्या, रंगदारी, वसूली, जैसे कई मामले हैं। इसमें 2012 में शराब व्यवसायी अनिल साह की हत्या का मामला भी शामिल है। इस मामले में उनके साथ पिता, जीजा, भाभी और पूर्व जिला परिषद अध्यक्ष उर्मिला पांडेय के खिलाफ मुकदमा दर्ज हुआ था। आरोप लगा था कि 50 लाख रुपये की रंगदारी नहीं देने पर व्यवसायी की हत्या कर दी गई। 

67

अपहरण और फिरौती के कई और मामले भी अमरेंद्र के ऊपर हैं। एक कंस्ट्रक्शन कंपनी के कार्यकारी निदेशक ने 50 लाख रुपये रंगदारी मांगने का आरोप पटना में दर्ज कराया था। दो साल पहले 2018 में बीजेपी के सीनियर नेता शिव कुमार उपाध्याय ने भी अमरेंद्र पर जान से मारने की धमकी देने का आरोप लगाया था। 

77

अमरेंद्र अपने इलाके में सामाजिक कामों के लिए मशहूर हैं। बुजुर्ग, महिला, छात्रों का सम्मान हो या गरीबों और दलितों की मदद। जनता दरबार लगाकर लोगों का दुख सुनते हैं और मदद करते हैं। गरीबों के बेटियों की शादी में भी मदद देते हैं। हालांकि उनके आपराधिक रिकॉर्ड की वजह से पार्टी को विपक्ष के आरोपों का लगातार सामना करना पड़ता है। (सभी फोटो अमरेंद्रकुमार पांडेय एमएलए नाम के फेसबुक पेज से) 

Share this Photo Gallery
click me!

Latest Videos

Recommended Photos