सुशांत केसः इस मंत्री ने रिया को बताया विषकन्या, कहा- वो सुपारी किलर न जाने आगे कितने लोगों का लेगी जान

पटना (Bihar)। अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत की आत्महत्या के मामले में बिहार सरकार के योजना और विकास विभाग के मंत्री महेश्वर हजारी ने भी सनसनीखेज बयान दिया है। उन्‍होंने कहा कि रिया चक्रवर्ती न सिर्फ सुपारी किलर है, बल्कि वो बॉलीवुड की विषकन्या है, जिसने सुशांत सिंह राजपूत की जान ले ली। यही नहीं, हजारी ने आगे कहा कि वह ( रिया) न जाने आगे कितने लोगों की अपनी महत्वकांक्षा को पूरा करने के चक्कर में जान ले लेगी। ऐसी सुपारी किलर पर जल्द से जल्द कार्रवाई हो। बता दें कि मृतक सुशांत सिंह राजपूत के पिता कृष्ण कुमार सिंह के बयान और लिखित शिकायत पत्र पर रिया चक्रवर्ती समेत छह लोगों के खिलाफ पटना के राजीव नगर थाना में एफआईआर दर्ज की गई है।

Asianet News Hindi | Published : Jul 30, 2020 3:57 AM IST

17
सुशांत केसः इस मंत्री ने रिया को बताया विषकन्या, कहा- वो सुपारी किलर न जाने आगे कितने लोगों का लेगी जान


सुशांत सिंह राजपूत के पिता कृष्ण कुमार सिंह ने पटना के राजीव नगर थाने में रिया चक्रवर्ती और उसके माता-पिता सहित छह लोगों पर अपने बेटे सुशांत सिंह राजपूत की मौत का जिम्‍मेदार बता मामला दर्ज कराया है।

27


सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक, बिहार के सीएम नीतीश कुमार की पहल पर सुशांत सिंह राजपूत के पिता ने पटना के राजीव नगर थाने में मामला दर्ज करवा दिया है, जिसकी जांच करने पटना पुलिस की चार सदस्यीय टीम मुंबई में है। 

37


बिहार के मंत्री महेश्वर हजारी का सब्र का बांध टूट गया। एक न्यूज चैनल से बातचीत में भावुकता भरे लहजे में अपने गुस्से का इजहार किया है।
 

47


बिहार सरकार के योजना और विकास विभाग के मंत्री महेश्वर हजारी ने रिया चक्रवर्ती को सुपारी किलर तक कह दिया।

57


मंत्री का आरोप है कि रिया चक्रवर्ती को बचाने की कोशिश में बॉलीवुड का एक खास गैंग और मुंबई पुलिस के कुछ लोग लग गए हैं। इन्हीं लोगों के लिए सुपारी किलर का काम रिया चक्रवर्ती करती है और वो निर्दोष कलाकारों को जो बॉलीवुड के गैंग की बात नहीं मानते उनके साथ ऐसी हरकत करती है।

67


मंत्री ने कहा कि सुशांत सिंह राजपूत के मामले की सच्चाई मुंबई पुलिस नहीं ला सकती है, इसलिए इसकी सीबीआई से जांच से कराई जाए।

77

बताते चले कि अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत मामले की सीबीआई जांच कराने के लिए जेडीयू, भाजपा, लोजपा और राजद समेत बिहार की तमाम पार्टियों ने एक सुर में मांग की है।

Share this Photo Gallery
click me!
Recommended Photos