सुशांत सिंह राजपूत केसः तो अब CBI भेजे जाएंगे विनय तिवारी, आईपीएस ने खुद क्या कहा ?

पटना (Bihar) । एक्टर सुशांत सिंह राजपूत के मौत मामले की जांच करने मुंबई जाने के बाद वापस लौटे पटना सिटी एसपी विनय तिवारी को लेकर सोशल मीडिया पर चर्चा तेज हो गई है। खबर आ रही है कि पटना सिटी एसपी विनय तिवारी को अब सीबीआई में भेजा जाएगा। ये खबर फेसबुक और ट्टिटर पर काफी अधिक वायरल हो रही है, जिसके बाद आज विनय तिवारी ने खुद अपने फेसबुक पेज पर इसे लेकर राज खोला है।

Asianet News Hindi | Published : Aug 10, 2020 1:04 PM IST
15
सुशांत सिंह राजपूत केसः तो अब CBI भेजे जाएंगे विनय तिवारी, आईपीएस ने खुद क्या कहा ?


आईपीएस विनय तिवारी तब से काफी अधिक चर्चे में आए जब सुशांत सिंह राजपूत के पिता ने पटना में अपने बेटे की मौत के मामले में एफआईआर दर्ज कराया। वे इस मामले के जांच के लिए मुंबई भेजे गए थे। लेकिन, मुंबई पहुंचने के बाद वहां क्वारंटाइन कर दिए गए।

25


मुंबई में आईपीएस विनय तिवारी को क्वारंटाइन करने का मामला गरमा गया। बिहार पुलिस व मुंबई पुलिस विवादों में आमने-सामने हो गई।
 

35


बात बढ़ने पर मामला सुप्रीम कोर्ट तक पहुंचा और उच्च्तम न्यायालय ने भी इस घटना की निंदा की। जिसके बाद विनय तिवारी को क्वारंटाइन से मुक्त किया गया।

45


पटना पहुंचकर मीडिया को दिए बयान में उन्होंने कहा कि मुझे नहीं, बल्कि सुशांत के जांच को क्वारंटाइन किया गया था। वहीं, सोशल मीडिया पर ये भी अफवाह आने लगी की आईपीएस विनय तिवारी को सीबीआई में भेजा जा रहा है।

55


आईपीएस विनय तिवारी ने आज अपने फेसबुक और ट्टिटर पेज सीबीआई में जाने की खबर को अफवाह बताया है। आईपीएस अपने फेसबुक पोस्ट में लिखा कि कुछ खबरें कल से प्रसारित हो रहीं हैं। वो पूर्णतः गलत, भ्रामक और अफवाह हैं. कृपया उन पर ध्यान ना दें।

Share this Photo Gallery
click me!

Latest Videos

Recommended Photos